Headline
सीएम आतिशी ने रंगपुरी पहाड़ी का किया दौरा, जल्द समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा
किसानो को सिंचाई के लिए बिजली का कनेक्शन देना सर्वोच्च प्राथमिकता: ऊर्जा सचिव
संभल में तीर्थ प्रकट हो रहे हैं मतलब भगवान कल्की अवतार लेने वाले हैं: आचार्य कृष्णम
सरकार एयरपोर्ट्स पर शुरू करेगी यात्रियों के लिए सस्ती कैंटीन, संसद में राघव चड्ढा ने उठाया था महंगे खानपान का मुद्दा
भाजपा ने की केजरीवाल के पूर्वांचल के लोगों को बंगलादेशी और रोहिंग्या से जोड़ने की कड़ी निंदा
सोमवार से महिला सम्मान और संजीवनी योजना का रजिस्ट्रेशन
आम आदमी पार्टी के पिछले 10 वर्षों के कुशासन ने दिल्ली को बदहाल कर दिया है : विजेंद्र गुप्ता
‘महिला सम्मान’ और ‘संजीवनी’ योजना केजरीवाल का चुनावी जुमला : बांसुरी स्वराज
तेजस्वी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग का किया समर्थन

मिस्र में प्रधानमंत्री मोदी ने की योग गुरुओं से मुलाकात

काहिरा/नई दिल्ली, 25 जून: मिस्र की राजकीय यात्रा पर गये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार शाम काहिरा में कुछ महत्वपूर्ण हस्तियों के साथ-साथ दो प्रमुख योग प्रशिक्षकों से मुलाकात की।

श्री मोदी ने योग प्रशिक्षक नाडा अदेल और रीम जाबक, हसन अल्लम होल्डिंग कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हसन अल्लम और मिस्र के प्रसिद्ध लेखक एवं पेट्रोलियम रणनीतिकार तारेक हेग्गी से मुलाकात की।

श्री मोदी ने ट्वीट किया, “श्री नाडा एडेल और सुश्री रीम जबक पूरे मिस्र में योग को लोकप्रिय बनाने के लिए सराहनीय प्रयास कर रहे हैं। काहिरा में उनके साथ अद्भुत बातचीत हुई।” प्रधानमंत्री ने योग के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए उनकी प्रशंसा की और उन्हें भारत आने के लिए न्योता दिया। एक बयान में कहा गया कि उन्होंने प्रधानमंत्री को मिस्र में योग के प्रति भारी उत्साह की जानकारी दी।

श्री मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “हसन अल्लम होल्डिंग कंपनी के सीईओ हसन अल्लम के साथ मेरी मुलाकात फलदायी रही। अर्थव्यवस्था और निवेश से संबंधित विषयों के अलावा मुझे मिस्र में सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के प्रति उनके जुनून को सुनकर बहुत आनंद आया।”

हसन अल्लम होल्डिंग कंपनी मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीकी क्षेत्र में काम करने वाली मिस्र की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। उन्होंने नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन, बुनियादी ढांचे और निर्माण क्षेत्रों में भारतीय कंपनियों के साथ घनिष्ठ सहयोग बनाने की संभावनाओं पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “प्रख्यात विचारक हेग्गी तारेक के साथ बातचीत करके खुशी हुई। उन्होंने वैश्विक मुद्दों पर अपने व्यावहारिक विचार साझा किये। मैं विभिन्न संस्कृतियों से संबंधित मुद्दों पर उनके समृद्ध ज्ञान की प्रशंसा करता हूं।”

दोनों के बीच वैश्विक भू-राजनीति, ऊर्जा सुरक्षा, कट्टरवाद और लैंगिक समानता से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई। मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती के साथ अपनी मुलाकात पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती महामहिम प्रोफेसर शॉकी इब्राहिम अल्लम से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। भारत-मिस्र संबंधों विशेष रूप से सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के संबंधों पर समृद्ध चर्चा हुई।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top