भारतीय क्रिकेट टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज़ की शुरुआत शानदार जीत के साथ करते हुए न्यूज़ीलैंड को पहले ही मुकाबले में करारा झटका दिया। युवा जोश और अनुभवी ताक़त के बेहतरीन मेल ने इस मैच को पूरी तरह भारत के पक्ष में मोड़ दिया।
टॉस के बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत की शुरुआत आक्रामक रही। अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर अपने बेखौफ अंदाज़ से दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने मात्र कुछ ही ओवरों में मैदान के चारों ओर आकर्षक शॉट्स खेलते हुए 84 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस पारी ने भारतीय पारी को मज़बूत आधार दिया।
मध्यक्रम में रिंकू सिंह ने अपनी पहचान के अनुरूप जिम्मेदारी और आक्रमण का शानदार संतुलन दिखाया। उन्होंने 44 रनों की तेज़ तर्रार पारी खेलते हुए कीवी गेंदबाज़ों की लय पूरी तरह बिगाड़ दी। वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी 25 रनों का अहम योगदान देकर रन गति को आख़िरी ओवरों तक तेज़ बनाए रखा। इन सभी पारियों के दम पर भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 238 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
239 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम शुरुआत से ही दबाव में नज़र आई। भारतीय गेंदबाज़ों ने सधी हुई लाइन-लेंथ और आक्रामक रणनीति के साथ कीवी बल्लेबाज़ों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। लगातार अंतराल पर विकेट गिरने से न्यूज़ीलैंड की पारी पटरी से उतरती चली गई। पूरी कोशिशों के बावजूद कीवी टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर केवल 190 रन ही बना सकी।
अंततः भारत ने यह मुकाबला 48 रनों से अपने नाम कर लिया और पांच मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। यह जीत न सिर्फ स्कोरबोर्ड पर भारत की मजबूती दिखाती है, बल्कि टीम के युवा खिलाड़ियों के आत्मविश्वास और गहराई को भी रेखांकित करती है।
सीरीज़ की शुरुआत में मिली इस जीत से भारतीय खेमे का मनोबल ऊंचा है और आने वाले मुकाबलों में टीम इसी लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी।