मुंबई, 03 फरवरी: अभिषेक शर्मा (नाबाद 135 रन/ दो विकेट) हरफनमौला और मोहम्मद शमी (तीन विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने रविवार को पांचवें और अखिरी टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को 150 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज 4-1 से जीत ली।

भारत के रिकार्ड 247 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के फिल सॉल्ट और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने तेजी के साथ रन बनाते हुए अच्छी शुरुआत करने का प्रयास किया दोनों के बीच पहले विकेट के लिए महज 2.1 ओवर में 23 रन की साझेदारी हुई। तीसरे ओवर में मोहम्मद शमी ने बेन डकेट (शून्य) को आउटकर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे नहीं टिक सका। आठवें ओवर में शिवम दुबे ने एक छोर थामे खड़े फिल सॉल्ट को आउट कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया। फिल सॉल्ट ने 23 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के लगाते हुए (55) रनों की पारी खेली। साल्ट के आलवा जेकब बेथेल (10) रन ही दहाई आंकड़े तक पहुंच सके। इंग्लैंड की पूरी टीम 10.3 ओवर में 97 के स्कोर पर ढ़ेर हो गई।

भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 25 रन देकर तीन विकेट लिये। अभिषेक शर्मा ने तीन रन देकर दो विकेट लिये। वरूण चक्रवर्ती ने 25 रन देकर दो बल्लेबाजों को आउट किया। शिवम दुब ने 11 रन देकर दो विकेट लिये। रवि बिश्नोई ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले आज यहाँ वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के कप्तान जाॅस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारत की संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए अभी मात्र 21 रन ही जोड़े थे कि मार्क वुड ने संजू सैमसन (16) को आउटकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये तिलक वर्मा ने अभिषेक शर्मा के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान अभिषेक शर्मा ने छक्को की बारिश करते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों की खूब खबर ली। अभिषेक शर्मा ने मात्र 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। नौवें ओवर में ब्राइडन कार्स ने तिलक वर्मा को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। तिलक वर्मा ने 15 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए (24) रन बनाये। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 37 गेंदों में पांच चौके और 10 छक्कों की मदद से अपना शतक बनाया। कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर विफल रहे। वह मात्र दो रन बनाकर आउट हुये। शिवम दुबे ने 13 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए (30) रनों की पारी खेली। हार्दिक पंड्या (नौ) और रिंकू सिंह (नौ) रन बनाकर आउट हुये। 18वें ओवर में अभिषेक शर्मा के रूप में भारत का सातवां विकेट गिरा। अभिषेक शर्मा ने 54 गेंदों में सात चौके और 13 छक्के लगाते हुए 135 रनों की पारी खेली। उन्हें आदिल रशीद ने आउट किया। अक्षर पटेल (15) रनआउट हुये। 20वें ओवर में मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गये। भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 247 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

इंग्लैंड की ओर से ब्राइडन कार्स ने तीन विकेट लिये।मार्क वुड को दो विकेट मिले। जोफ़्रा आर्चर,जेमी ओवर्टन और आदिल रशीद ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को खेले गये पांचवें और अंतिम टी-20 मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

भारत बल्लेबाजी..

बल्लेबाज………………………………………….रन

संजू सैमसन कैच आर्चर बोल्ड वुड………….16

अभिषेक शर्मा कैच आर्चर बोल्ड रशीद…..135

तिलक वर्मा कैच सॉल्ट बोल्ड कार्स…………24

सूर्यकुमार यादव कैच सॉल्ट बोल्ड कार्स…..02

शिवम दुबे कैच रशीद बोल्ड कार्स………….30

हार्दिक पंड्या कैच लिविंगस्टन बोल्ड वुड…09

रिंकू सिंह पगबाधा आर्चर……………………..09

अक्षर पटेल रन आउट (लिविंगस्टन/सॉल्ट)..15

मोहम्मद शमी नाबाद……………………………00

रवि बिश्नोई कैच कार्स बोल्ड ओवर्टन………..00

अतिरिक्त………………………. सात रन

कुल 20 ओवर में नौ विकेट पर 247रन

विकेट पतन: 1-21, 2-136, 3-145, 4-182, 5-193, 6-202, 7-237, 8-247, 9-247

इंग्लैंड गेंदबाजी..

गेंदबाज………..ओवर..मेडन..रन..विकेट

जोफ्रा आर्चर…….4……..0…..55…..1

मार्क वुड…………4……..0…..32…..2

जेमी ओवर्टन…….3…….0…..48…..1

लियम लिविंगस्टन..2…..0…..29…..0

आदिल रशीद…….3……0……41….1

ब्राइडन कार्स……..4……0……38….3

इंग्लैंड बल्लेबाजी..

बल्लेबाज…………………………………………………….रन

फिल सॉल्ट कैच सब. (डी सी जुरेल) बोल्ड शिवम….55

बेन डकेट कैच अभिषेक बोल्ड शमी…………………..00

जॉस बटलर कैच तिलक बोल्ड चक्रवर्ती………………07

हैरी ब्रूक कैच चक्रवर्ती बोल्ड बिश्नोई……………………02

लियम लिविंगस्टन कैच रिंकू बोल्ड चक्रवर्ती………….09

जेकब बेथेल बोल्ड शिवम…………………………………10

ब्राइडन कार्स कैच चक्रवर्ती बोल्ड अभिषेक…………..03

जेमी ओवर्टन कैच सूर्यकुमार बोल्ड अभिषेक…………01

जोफ्रा आर्चर नाबाद…………………………………………01

आदिल रशीद कैच सब. (डी सी जुरेल) बोल्ड शमी….06

मार्क वुड कैच सब. (डी सी जुरेल) बोल्ड शमी ………00

अतिरिक्त……………………………….तीन रन

कुल 10.3 ओवर में 97 रन सभी खिलाड़ी आउट

विकेट पतन: 1-23 , 2-48, 3-59, 4-68, 5-82, 6-87, 7-90, 8-90, 9-97, 10-97

भारत गेंदबाजी..

गेंदबाज…………….ओवर..मेडन..रन..विकेट

मोहम्मद शमी………2.3……0……25……3

हार्दिक पंड्या………..2…….0…….23……0

वरुण चक्रवर्ती……….2…….0…….25……2

रवि बिश्नोई……………1…….0……..9…….1

शिवम दुबे……………2…….0……..11……2

अभिषेक शर्मा………1…….0………3…….2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *