डिजिटल दौर में बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा माता-पिता के लिए सबसे बड़ी चिंता बनती जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए WhatsApp एक नया और अहम फीचर लाने की तैयारी में है, जिसका नाम Primary Controls रखा गया है। इस फीचर के जरिए माता-पिता अपने बच्चों के लिए एक Secondary WhatsApp Account बना सकेंगे, जिसमें चैटिंग और संपर्क को लेकर जरूरी पाबंदियां होंगी।

फीचर ट्रैकर WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, यह नया सिस्टम खासतौर पर उन बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है जो WhatsApp की न्यूनतम उम्र की शर्त पूरी नहीं करते या जिनके लिए सीमित एक्सेस जरूरी समझा जाता है।

माता-पिता के कंट्रोल में होगा बच्चों का WhatsApp

Primary Controls फीचर के तहत पैरेंट्स अपने मुख्य WhatsApp अकाउंट से बच्चों का सेकेंडरी अकाउंट सेटअप कर पाएंगे। इसका मतलब यह है कि बच्चे का अकाउंट पूरी तरह माता-पिता की निगरानी में रहेगा।

रिपोर्ट के अनुसार, इस सेकेंडरी अकाउंट में बच्चे सिर्फ सेव किए गए कॉन्टैक्ट्स से ही चैट कर सकेंगे। इससे अनजान लोगों, ऑनलाइन फ्रॉड और गलत इरादों वाले यूज़र्स से संपर्क का खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा।

गलत कंटेंट से मिलेगी सुरक्षा

आज के समय में बच्चों का अनचाहे और आपत्तिजनक कंटेंट के संपर्क में आ जाना आम बात हो गई है। WhatsApp का यह नया फीचर बच्चों को ऐसे कंटेंट से दूर रखने में मदद करेगा। सीमित चैट एक्सेस की वजह से माता-पिता यह सुनिश्चित कर सकेंगे कि बच्चा सिर्फ भरोसेमंद लोगों से ही बातचीत कर रहा है।

प्राइवेसी से कोई समझौता नहीं

इस फीचर की सबसे खास बात यह है कि WhatsApp की end-to-end encryption पॉलिसी पहले की तरह बरकरार रहेगी। यानी बच्चों के मैसेज और कॉल पूरी तरह सुरक्षित और प्राइवेट रहेंगे। WhatsApp ने साफ किया है कि सिक्योरिटी और प्राइवेसी से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

कब तक आएगा यह फीचर?

फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है और टेस्टिंग के बाद इसे यूज़र्स के लिए रोल-आउट किया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में यह फीचर उन माता-पिता के लिए राहत लेकर आएगा जो बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटी को लेकर चिंतित रहते हैं।

WhatsApp का Primary Controls फीचर बच्चों के लिए सुरक्षित डिजिटल माहौल बनाने की दिशा में एक बड़ा और सराहनीय कदम माना जा रहा है, जिससे पैरेंट्स को कंट्रोल भी मिलेगा और बच्चों की प्राइवेसी भी बनी रहेगी।

Rajnish Pandey
A media professional with experience in print and digital journalism, handling news editing and content management with a focus on accuracy and responsible reporting.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *