ईशान का तूफान, भारत का ताज: 271 रन बनाकर टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को रौंदा

नई दिल्ली। ग्रीनफील्ड स्टेडियम में शनिवार की रात भारतीय क्रिकेट के नाम एक और यादगार अध्याय जुड़ गया। पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 46 रन से हराकर न सिर्फ मैच जीता, बल्कि पांच मैचों की सीरीज भी 4-1 से अपने नाम कर ली। यह जीत ईशान किशन के नाम रही, जिनकी विस्फोटक शतकीय पारी ने मुकाबले को एकतरफा बना दिया। घरेलू दर्शक जहां अपने चहेते संजू सैमसन से बड़ी पारी की उम्मीद लगाए बैठे थे, वहीं मंच पर चमके ईशान किशन, जिनके बल्ले से निकले छक्कों-चौकों ने कीवी गेंदबाजों की रणनीति तहस-नहस कर दी। टॉस के बाद बदली मैच की कहानी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। शुरुआत हालांकि भारत के पक्ष में नहीं रही। अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाकर तेज शुरुआत दी, लेकिन लॉकी फर्ग्यूसन की अतिरिक्त रफ्तार के सामने ज्यादा देर नहीं टिक सके। संजू सैमसन एक बार फिर नाकाम रहे और महज 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। यह सीरीज में उनका लगातार पांचवां असफल प्रदर्शन रहा, जिसने उनके टी-20 विश्व कप के दावों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया। पावरप्ले के बाद भारत का स्कोर 54 रन पर 2 विकेट था और मुकाबला संतुलन में नजर आ रहा था। किशन–सूर्यकुमार की साझेदारी ने उड़ाए होश इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने पारी की दिशा ही बदल दी। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 137 रनों की साझेदारी न्यूजीलैंड के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। किशन ने तेज हाथों, शानदार फुटवर्क और बेखौफ अंदाज से मैदान के हर कोने में शॉट लगाए। चोट के कारण चौथा टी-20 नहीं खेल पाने वाले किशन ने इस मैच में किसी भी तरह की झिझक नहीं दिखाई। उन्होंने महज 28 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। वहीं सूर्यकुमार यादव ने अपने ट्रेडमार्क अंदाज में 30 गेंदों पर 63 रन ठोके, जिसमें चार चौके और छह छक्के शामिल थे। इसी दौरान उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 3000 रन भी पूरे किए। सूर्यकुमार के आउट होने के बाद भी ईशान का तूफान थमा नहीं। लेग स्पिनर ईश सोढ़ी के एक ओवर में उन्होंने 29 रन बटोर लिए। 42 गेंदों में शतक, रिकॉर्डों की बरसात ईशान किशन ने महज 42 गेंदों में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक पूरा किया। 97 रन पर पहुंचने के बाद लगातार दो छक्कों ने उन्हें तीन अंकों तक पहुंचाया। शतक पूरा करते ही उनका जोशीला जश्न और डगआउट में हार्दिक पांड्या की गले लगाकर दी गई बधाई इस पारी की खास तस्वीर बन गई। किशन 43 गेंदों पर 103 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में छह चौके और दस छक्के शामिल थे। अंत में हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों पर 42 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिससे भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 271 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह भारत के टी-20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास में चौथी बार था जब टीम ने 250 से अधिक रन बनाए। लक्ष्य का पीछा और अर्शदीप का कहर 272 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में झटका दे दिया। टिम सीफर्ट (5) सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद फिन एलन और रचिन रवींद्र ने तेजी से रन बटोरते हुए दूसरे विकेट के लिए 100 रन जोड़ दिए। फिन एलन ने 38 गेंदों पर 80 रन की विस्फोटक पारी खेली, लेकिन अक्षर पटेल ने इस साझेदारी को तोड़कर भारत को राहत दिलाई। इसके बाद कीवी पारी लड़खड़ा गई। महज 20 रन के भीतर तीन विकेट गिर गए और मैच भारत की पकड़ में आ गया। गेंदबाजों ने कसा शिकंजा अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला पांच विकेट हॉल पूरा किया। उन्होंने 4 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट चटकाए। अक्षर पटेल ने 3 विकेट लिए, जबकि वरुण चक्रवर्ती और रिंकू सिंह को एक-एक सफलता मिली। हालांकि जसप्रीत बुमराह का दिन अच्छा नहीं रहा और वह 4 ओवर में 58 रन देकर विकेट लेने में नाकाम रहे। सीरीज पर भारत की मुहर आखिरकार न्यूजीलैंड की पूरी टीम 19.4 ओवर में 225 रन पर सिमट गई और भारत ने मुकाबला 46 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। ग्रीनफील्ड स्टेडियम की यह रात ईशान किशन के नाम रही—एक ऐसी पारी, जिसने न सिर्फ रिकॉर्ड बुक बदली, बल्कि भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को लंबे समय तक याद रहने वाला जश्न भी दे दिया।