Highlights

डिजिटल डेस्क | खेल: टी20 विश्व कप 2026 को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की भारत से बाहर मैच शिफ्ट कराने की मांग को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने खारिज कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी ने स्पष्ट किया है कि भारत में टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर सुरक्षा का कोई ‘रेड फ्लैग’ नहीं है और मौजूदा हालात में वेन्यू बदलने की जरूरत नहीं पड़ती।

सूत्रों के अनुसार, BCB ने हालिया घटनाक्रम और खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंताओं का हवाला देते हुए यह अनुरोध किया था कि बांग्लादेश के मुकाबले किसी तटस्थ देश में कराए जाएं। हालांकि, आईसीसी की आंतरिक समीक्षा और सुरक्षा आकलन के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया कि भारत में टी20 विश्व कप के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा मानक पूरे किए जा रहे हैं।

ICC का रुख: सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त

आईसीसी के करीबी सूत्रों का कहना है कि टूर्नामेंट से पहले और दौरान केंद्र व राज्य सरकारों के साथ समन्वय, सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती, और वेन्यू-स्तरीय प्रोटोकॉल पहले से तय हैं। इसी आधार पर आईसीसी ने BCB की मांग को अस्वीकार करते हुए शेड्यूल और वेन्यू यथावत रखने का फैसला लिया।

BCB की चिंता क्या थी?

बताया जा रहा है कि BCB ने खिलाड़ियों की आवाजाही, अभ्यास सत्रों और मैच डे सुरक्षा को लेकर आशंका जताई थी। साथ ही, हाल के महीनों में क्षेत्रीय तनाव और कुछ विवादों को देखते हुए बोर्ड अतिरिक्त सावधानी बरतना चाहता था। लेकिन आईसीसी ने इन आशंकाओं को पर्याप्त ठोस आधार के बिना माना।

BCCI की तैयारियां

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पहले ही टी20 विश्व कप 2026 की मेजबानी को लेकर व्यापक तैयारियों में जुटा है। प्रमुख शहरों में वेन्यू अपग्रेड, भीड़ प्रबंधन, ट्रैवल लॉजिस्टिक्स और टीम सुरक्षा के लिए अलग-अलग नोडल एजेंसियों की नियुक्ति की जा चुकी है।

आगे क्या?

आईसीसी के फैसले के बाद यह लगभग तय माना जा रहा है कि बांग्लादेश के मुकाबले निर्धारित भारतीय वेन्यू पर ही खेले जाएंगे। हालांकि, आईसीसी ने यह भी संकेत दिया है कि टूर्नामेंट से पहले सुरक्षा स्थिति की निरंतर समीक्षा जारी रहेगी और किसी असाधारण परिस्थिति में ही बदलाव पर विचार होगा।

कुल मिलाकर, आईसीसी के इस फैसले से यह संदेश साफ है कि टी20 विश्व कप 2026 के आयोजन को लेकर भारत पर भरोसा कायम है और सुरक्षा के मोर्चे पर किसी तरह का ‘रेड फ्लैग’ नहीं देखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *