नई दिल्ली, 10 दिसंबर: भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया। 0-2 से पीछे रहने के बाद टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए अर्जेंटीना को ब्रॉन्ज मेडल मैच में 4-2 से मात दी। इस जीत के साथ भारत ने 9 साल बाद जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में पदक अपने नाम किया।
मैच के आखिरी 11 मिनट टीम इंडिया के लिए गेम-चेंजर साबित हुए। इसी दौरान भारत ने लगातार चार गोल दागकर 2021 की चैंपियन अर्जेंटीना को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया।
भारत इससे पहले दो बार—2001 (होबार्ट) और 2016 (लखनऊ)—में चैंपियन रह चुका है। लेकिन पिछली दो बार टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच हारकर चौथे स्थान पर रह गई थी। इस बार भारत ने न सिर्फ सूखा खत्म किया, बल्कि शानदार अंदाज़ में वापसी करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।
युवा खिलाड़ियों की इस दमदार परफॉर्मेंस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भारतीय जूनियर हॉकी का भविष्य बेहद चमकदार है।