धर्मशाला, 14 दिसंबर: धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर सीरीज में अहम बढ़त बना ली। भारतीय गेंदबाजों के घातक प्रदर्शन और अभिषेक शर्मा की शानदार बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया ने यह मुकाबला एकतरफा अंदाज में अपने नाम किया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरी तरह बेबस नजर आई। तेज गेंदबाजों और स्पिनरों के सटीक मिश्रण ने अफ्रीकी बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। पूरी टीम 20 ओवर में मात्र 117 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से गेंदबाजों ने कसी हुई लाइन-लेंथ के साथ लगातार विकेट झटके, जिससे मेहमान टीम कभी भी लय में नहीं आ सकी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने सधी हुई शुरुआत की। युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उनके साथ अन्य बल्लेबाजों ने भी जिम्मेदारी निभाई। भारतीय टीम ने 15.5 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस जीत के साथ टीम इंडिया ने न सिर्फ मुकाबले में दबदबा दिखाया, बल्कि सीरीज में भी बढ़त बना ली। धर्मशाला में भारतीय खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन से घरेलू दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।