दुबई, 14 दिसंबर: एसीसी मेंस अंडर-19 एशिया कप 2025 के पांचवें मुकाबले में रविवार को भारतीय अंडर-19 टीम ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान अंडर-19 टीम को 90 रन से मात देकर शानदार जीत दर्ज की। दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मजबूत स्कोर खड़ा किया, जिसके बाद गेंदबाजों ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 46.1 ओवर में 240 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से एरॉन जॉर्ज ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए पारी को संभाला। उन्होंने जिम्मेदारी भरी बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। मध्यक्रम के अन्य बल्लेबाजों ने भी उपयोगी योगदान दिया, जिससे भारत दबाव से उबर सका।
241 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान अंडर-19 टीम शुरुआत से ही संघर्ष करती नजर आई। भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई लाइन और लेंथ के साथ पाक बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। खास तौर पर दीपेश देवेंद्रन ने घातक गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया। उनकी तेज और सटीक गेंदों के सामने पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई।
पाकिस्तान की पूरी टीम निर्धारित ओवरों से पहले ही करीब 150 रन के आसपास सिमट गई और भारत ने मुकाबला 90 रन से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ भारतीय अंडर-19 टीम ने टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है, वहीं पाकिस्तान को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
भारतीय टीम का अगला मुकाबला अब और भी अहम माना जा रहा है, जहां युवा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास इस जीत के बाद सातवें आसमान पर होगा।