Highlights

ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट में इस समय जबरदस्त उथल-पुथल मची हुई है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के निदेशक नजमुल इस्लाम के एक विवादित बयान ने राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को नाराज़ कर दिया है। खिलाड़ियों ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि नजमुल इस्लाम अपने पद से इस्तीफा नहीं देते हैं, तो वे न केवल आगामी T20 वर्ल्ड कप बल्कि सभी तरह के क्रिकेट का बहिष्कार करेंगे।

दरअसल, हाल ही में बीसीबी निदेशक नजमुल इस्लाम ने सार्वजनिक रूप से राष्ट्रीय खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता और प्रोफेशनलिज़्म पर सवाल उठाए थे। उनके इस बयान को खिलाड़ियों ने अपमानजनक और मनोबल तोड़ने वाला बताया। बयान सामने आते ही ड्रेसिंग रूम में असंतोष फैल गया और सीनियर खिलाड़ियों ने एकजुट होकर कड़ा रुख अपनाया।

बीसीबी ने झाड़ा पल्ला

विवाद बढ़ने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर नजमुल इस्लाम की टिप्पणियों से खुद को अलग कर लिया है। बोर्ड ने स्पष्ट किया कि निदेशक के व्यक्तिगत विचार बीसीबी की आधिकारिक सोच का प्रतिनिधित्व नहीं करते। हालांकि, बोर्ड की इस सफाई से खिलाड़ी संतुष्ट नजर नहीं आए।

खिलाड़ियों की दो टूक चेतावनी

राष्ट्रीय खिलाड़ियों का कहना है कि केवल बयान से दूरी बनाना काफी नहीं है। उनका आरोप है कि नजमुल इस्लाम लगातार खिलाड़ियों को निशाना बनाते रहे हैं और इससे टीम का माहौल खराब हुआ है। खिलाड़ियों ने साफ कहा है कि जब तक निदेशक इस्तीफा नहीं देते, वे किसी भी घरेलू या अंतरराष्ट्रीय मैच में हिस्सा नहीं लेंगे।

T20 वर्ल्ड कप पर संकट

इस विवाद का सीधा असर आगामी T20 वर्ल्ड कप पर पड़ सकता है। यदि खिलाड़ियों ने अपना फैसला नहीं बदला तो बांग्लादेश की भागीदारी ही खतरे में पड़ सकती है। क्रिकेट प्रशंसक और पूर्व खिलाड़ी भी इस विवाद पर नजर बनाए हुए हैं और जल्द समाधान की उम्मीद जता रहे हैं।

क्या निकलेगा समाधान?

फिलहाल, बीसीबी के लिए यह स्थिति बेहद चुनौतीपूर्ण बन गई है। एक तरफ खिलाड़ियों की एकजुटता है, तो दूसरी ओर बोर्ड की साख और अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताएं। आने वाले दिनों में यह देखना अहम होगा कि बोर्ड इस संकट से कैसे निपटता है और क्या बांग्लादेशी क्रिकेट समय रहते इस विवाद से बाहर निकल पाता है।

खेल जगत में इस घटनाक्रम को बांग्लादेश क्रिकेट के इतिहास के सबसे बड़े आंतरिक टकरावों में से एक माना जा रहा है।

Rajnish Pandey
A media professional with experience in print and digital journalism, handling news editing and content management with a focus on accuracy and responsible reporting.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *