Headline
एलजी ने एनडीएमसी परिषद के नए सदस्यों को दिलाई शपथ
सिद्ध पीठ श्री सीताराम संत सेवा मन्दिर एवं गौशाला में धूमधाम से मनाई गई गोपाष्टमी
मेयर शैली ओबरॉय ने किया रोहिणी जोन में सफाई अभियान का नेतृत्व
दिल्ली में 10 हजार सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की तैनाती को मंजूरी, अबकी प्रदूषण निरोधी मुहिम में लगेगी ड्यूटी
पीएम मोदी 13 नवंबर को दरभंगा एम्स का करेंगे भूमि पूजन
झारखंड की महागठबंधन सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार : अमित शाह
झारखंड में घुसपैठियों से जमीन वापस लेने के लिए कानून बनाएगी सरकार: राजनाथ सिंह
राहुल गांधी ने झारखंड के बाघमारा में चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी को घेरा
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से एकता कपूर ने की मुलाकात

नई दिल्ली, 18 नवंबर: दिल्ली में आस्था के महापर्व छठ को श्रद्धालु भव्यता के साथ मना सकें, इसके लिए दिल्ली सरकार ने राजधानी दिल्ली में एक हजार से ज्यादा घाटों का निर्माण करवाया है। छठ घाटों पर तैयारियों की समीक्षा करने के दिल्ली सरकार के सभी विधायक ग्राउंड जीरो पर मौजूद हैं। इसी क्रम में राजस्व मंत्री आतिशी ने शनिवार को मयूर विहार फेज-3 स्थित छठ घाट का दौरा कर अंतिम दौर में चल रही तैयारियों का जायजा लिया।

इस मौके पर आतिशी ने कहा कि दिल्ली में छठ महापर्व की तैयारियों में कोई कमी न रहे, इस दिशा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर सभी विधायक और सम्बन्धित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी ग्राउंड जीरो पर मौजूद हैं।

उन्होंने कहा कि छठ का चार दिन का त्योहार कल से शुरू हो गया है। छठ दिल्ली वालों के लिए और पूर्वांचली भाई-बहनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण त्योहार है। इसलिए दिल्ली सरकार छठ पर बहुत भव्य आयोजन करती है। सरकार द्वारा शहर भर में मोहल्लों में छठ घाटों का इंतज़ाम किया जाता है, कृत्रिम घाट बनाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि ज़्यादातर घाटों पर काम लगभग पूरा हो चुका है और बचा हुआ काम कल सुबह तक पूरा हो जाएगा। कल शाम श्रद्धालु यहां भव्यता से छठी मइया की उपासना कर सकेंगे।

उन्होंने साझा किया कि पूरी दिल्ली में प्रदेश सरकार द्वारा एक हजार से ज़्यादा घाट तैयार किए गए हैं ताकि किसी भी व्यक्ति को छठ का त्योहार मनाने के लिए अपने घर से दूर न जाना पड़े। इन घाटों पर तालाब बनाने से लेकर यहां टेंट, लाइट्स, साफ़-सफ़ाई और सुरक्षा आदि का इंतज़ाम दिल्ली सरकार द्वारा किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान राजस्व मंत्री ने ज़िला प्रशासन और पुलिस को निर्देश दिये कि सभी घाटों पर सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। मयूर विहार फेज-3 स्थित डीडीए ग्राउंड में केजरीवाल सरकार ने 8 कृत्रिम तालाब का निर्माण करवाया है, जहां हज़ारों श्रद्धालु एक साथ पूजा कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top