न्यूज़ डेस्क | करीब चार साल के लंबे इंतज़ार के बाद भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम कर ली है। 37 साल की उम्र में कोहली ने आईसीसी मेंस वनडे बैटर्स रैंकिंग में नंबर-1 का स्थान हासिल कर लिया है। यह उपलब्धि उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में खेली गई शानदार 93 रनों की पारी के दम पर पाई।
आईसीसी द्वारा जारी ताज़ा वनडे बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में विराट कोहली को एक स्थान का फायदा हुआ, जिससे वह सीधे शीर्ष पायदान पर पहुंच गए। इस रेस में उन्होंने अपने ही साथी और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। रैंकिंग अपडेट में रोहित शर्मा को भारी नुकसान हुआ है और वह दो स्थान फिसलकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पारी बनी टर्निंग पॉइंट
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने जिस तरह संयम और आक्रामकता का संतुलन दिखाया, उसने चयनकर्ताओं और रैंकिंग पैनल दोनों को प्रभावित किया। 93 रनों की इस पारी में कोहली का अनुभव और क्लास साफ झलका, जिसका सीधा फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला।
37 साल की उम्र में नंबर-1 बनना यह साबित करता है कि विराट कोहली आज भी विश्व क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद और प्रभावशाली बल्लेबाज़ों में से एक हैं। फिटनेस, निरंतरता और बड़े मैचों में प्रदर्शन—इन तीनों के दम पर कोहली ने एक बार फिर खुद को शीर्ष पर स्थापित किया है।
रोहित शर्मा को झटका
वहीं दूसरी ओर, रोहित शर्मा के लिए यह रैंकिंग अपडेट झटके जैसा रहा। दो स्थान की गिरावट के साथ वह तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। हालांकि, क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि रोहित के पास वापसी का पूरा मौका है और आने वाले मुकाबलों में वह फिर से रैंकिंग में ऊपर चढ़ सकते हैं।
भारतीय क्रिकेट के लिए खुशी की बात
आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज़ों का शीर्ष स्थानों पर बने रहना देश के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए गर्व की बात है। विराट कोहली की यह उपलब्धि न सिर्फ उनकी व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि भारतीय क्रिकेट की मजबूती को भी दर्शाती है।
अब सभी की निगाहें आने वाले वनडे मुकाबलों पर टिकी हैं, जहां विराट कोहली अपनी नंबर-1 पोज़िशन को बरकरार रखने और रोहित शर्मा अपनी खोई हुई रैंकिंग वापस पाने की कोशिश करेंगे।