स्पोर्ट्स डेस्क: टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को बड़ा और सख्त संदेश दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यदि बांग्लादेश की टीम भारत में आकर टूर्नामेंट खेलने से इनकार करती है, तो उसे टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। ICC ने इस मामले में बांग्लादेश को 24 घंटे की अंतिम मोहलत दी है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेज़बानी भारत सहित संयुक्त आयोजन ढांचे के तहत तय है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कथित तौर पर भारत में खेलने को लेकर आपत्तियां जताई थीं और वैकल्पिक व्यवस्थाओं की मांग की थी। हालांकि, ICC ने इन मांगों को मानने से साफ इनकार कर दिया है। ICC का स्पष्ट रुख है कि टूर्नामेंट तय शेड्यूल और मेज़बानी व्यवस्था के अनुसार ही खेला जाएगा।
ICC अधिकारियों के अनुसार, किसी भी सदस्य बोर्ड को सुरक्षा या लॉजिस्टिक्स के नाम पर एकतरफा शर्तें थोपने की अनुमति नहीं दी जा सकती। यदि बांग्लादेश टीम निर्धारित स्थल पर खेलने से इनकार करती है, तो इसे ICC नियमों का उल्लंघन माना जाएगा, जिसके तहत टीम को टूर्नामेंट से बाहर किया जा सकता है।
इस फैसले के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पर भारी दबाव बन गया है। एक ओर टीम और खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर है, तो दूसरी ओर वैश्विक मंच पर क्रिकेट की साख का सवाल। सूत्रों का कहना है कि BCB के भीतर आपात बैठकें चल रही हैं और सरकार व सुरक्षा एजेंसियों से भी विचार-विमर्श किया जा रहा है।
ICC के इस कड़े रुख से क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है। कई पूर्व क्रिकेटरों और विशेषज्ञों का मानना है कि अगर बांग्लादेश बाहर होता है, तो यह न सिर्फ टीम के लिए बल्कि टूर्नामेंट की प्रतिस्पर्धात्मकता के लिए भी बड़ा झटका होगा।
फिलहाल, सबकी निगाहें अगले 24 घंटे पर टिकी हैं। क्या बांग्लादेश ICC की शर्तें मानकर भारत में खेलने को तैयार होगा, या फिर टी20 वर्ल्ड कप 2026 उसके बिना ही खेला जाएगा—इसका फैसला जल्द सामने आने वाला है।