कोलकाता, 13 दिसंबर: कोलकाता में आयोजित फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान भारी हंगामा देखने को मिला। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद प्रशंसकों ने कुर्सियां तोड़ दीं, बोतलें फेंकीं और टेंट में आग लगा दी। अचानक भड़की इस हिंसा से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कार्यक्रम को बीच में ही बाधित करना पड़ा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार्यक्रम स्थल पर उम्मीद से कहीं अधिक संख्या में प्रशंसक पहुंच गए थे, जबकि व्यवस्थाएं नाकाफी थीं। प्रवेश, बैठने की व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों को लेकर अव्यवस्था के कारण भीड़ बेकाबू हो गई। इसी दौरान कुछ लोगों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पा लिया गया और स्थिति को नियंत्रित किया गया। हालांकि, इस घटना में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है।
फिलहाल प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। आयोजकों से भी जवाब मांगा गया है। शुरुआती तौर पर कुप्रबंधन और अत्यधिक भीड़ को घटना की मुख्य वजह माना जा रहा है। प्रशासन ने भविष्य में इस तरह के बड़े आयोजनों के लिए सुरक्षा और व्यवस्थाओं को और सख्त करने के संकेत दिए हैं।