नई दिल्ली, 11 दिसंबर 2025: भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को 51 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। दक्षिण अफ़्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दमदार प्रदर्शन किया और 213/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया। क्विंटन डीकॉक ने मात्र 46 गेंदों पर 90 रन की तूफ़ानी पारी खेलते हुए भारतीय गेंदबाज़ी की कमर तोड़ दी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी। शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया और मध्यक्रम भी बड़ी साझेदारी नहीं बना सका। तिलक वर्मा ने 33 गेंदों पर 62 रन बनाकर संघर्ष जरूर किया, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ प्रभाव नहीं छोड़ सके। टीम 20 ओवर में सिर्फ 162/7 रन ही जोड़ पाई।
इस हार के साथ भारत श्रृंखला में पीछे हो गया है और अगले मुकाबले में जीत दर्ज करना उसके लिए बेहद जरूरी हो गया है।