रायपुर: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को 7 विकेट से मात दी और पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की मजबूत बढ़त हासिल कर ली। 209 रनों जैसे बड़े लक्ष्य को भारतीय बल्लेबाजों ने जिस सहजता से हासिल किया, उसने मैच को एकतरफा बना दिया।
न्यूजीलैंड की ठोस शुरुआत, 208 रन तक पहुंची कीवी टीम
टॉस के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत शानदार रही। ओपनर्स डेवन कॉन्वे और टिम साइफर्ट ने पावरप्ले में आक्रामक अंदाज में रन बटोरे और भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाया। इसके बाद युवा ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने 26 गेंदों में 44 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर रन गति को बनाए रखा।
मध्य और अंतिम ओवरों में कप्तान मिचेल सैंटनर ने जिम्मेदारी संभाली और 27 गेंदों पर नाबाद 47 रन जड़ते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। ग्लेन फिलिप्स (19 रन) और डैरिल मिचेल (18 रन) ने भी उपयोगी योगदान दिया। निर्धारित 20 ओवरों में न्यूजीलैंड ने 6 विकेट पर 208 रन बनाए।
गेंदबाजी में कुलदीप चमके, अर्शदीप रहे महंगे
भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो कुलदीप यादव सबसे सफल रहे और उन्होंने 2 अहम विकेट झटके। हर्षित राणा, हार्दिक पंड्या, वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे को एक-एक सफलता मिली। हालांकि, अर्शदीप सिंह का दिन अच्छा नहीं रहा और उन्होंने अपने 4 ओवर में बिना विकेट लिए 53 रन लुटा दिए।
लक्ष्य का पीछा: ईशान–सूर्यकुमार का धमाकेदार शो
209 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की एक न चलने दी। ईशान ने जहां ताकत और टाइमिंग का शानदार मिश्रण दिखाया, वहीं सूर्यकुमार यादव ने अपने खास अंदाज में 360 डिग्री शॉट्स से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
दोनों बल्लेबाजों की ताबड़तोड़ पारियों ने रन चेज को बेहद आसान बना दिया। भारतीय टीम ने जरूरी रन रेट को कभी बढ़ने नहीं दिया और 7 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
सीरीज पर मजबूत पकड़
इस जीत के साथ टीम इंडिया ने न सिर्फ मुकाबला अपने नाम किया, बल्कि सीरीज में 2-0 की बढ़त लेकर न्यूजीलैंड पर दबाव भी बढ़ा दिया है। घरेलू परिस्थितियों में भारतीय टीम का आत्मविश्वास चरम पर नजर आ रहा है, जबकि कीवी टीम को अगले मैचों में वापसी के लिए रणनीति पर नए सिरे से काम करना होगा।
रायपुर की इस जीत ने साफ कर दिया कि मौजूदा फॉर्म में भारतीय टी20 टीम किसी भी बड़े लक्ष्य को आसानी से हासिल करने की क्षमता रखती है।