बिहार/सारण, 12 जुलाई ( स्थानीय संवाददाता): युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से सम्बद्ध उत्तकर्ष सामाजिक सेवा संस्थान, सतजोरा के टीम ने सामाजिक चेतना हेतु सतजोरा बाजार पर संगोष्ठी कि जिसमे पानापुर प्रखण्ड से विभिन्न क्षेत्र के युवाओं ने सामाजिक चेतना हेतु विचार विमर्श हुआ।
वही संस्थान के संस्थापक नीरज कुमार सिंह ने क्षेत्र के समस्याएं शिक्षा, स्वास्थ्य एवं ग्रामीण विकास पर चर्चा करते हुए, ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं हेतु लाइब्रेरी प्रोजेक्ट की जानकारी दिये। जिससे क्षेत्र के युवा इंटरनेट के माध्यम से भारत एवं विश्व के समानित स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय के साथ जुड़ कर ऊँची शिक्षा, कैरियर एवं बिविन्न क्षेत्रों में अपनी रुचि अनुसार अपने कैरियर बना सकते है।
संगोष्ठी में संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी, मोहम्मद वजहाद खा, अभिषेक कुमार, राजन कुमार, चंद्रशेखर कुमार, कमलेश कुमार, नीरज सिंह, मनीष कुमार पाण्डेय,संदीप कुमार एवं उत्कर्ष के अन्य सदस्य उपस्थित थे।