छपरा, 21 दिसंबर: बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि ताजपुर-फुलवरिया मार्ग से मोटरसाइकिल सवार वीरेंद्र यादव और और उसका दोस्त दीपक यादव मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे।इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।इस घटना में दीपक यादव की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दुर्घटना में घायल वीरेंद्र यादव की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल छपरा में हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।