सारण को मिले स्काउट गाइड के दो नए जिला संगठन आयुक्त
सारण/छपरा, 08 फरवरी: बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड बुद्धमार्ग पटना द्वारा अमन राज को जिला संगठन आयुक्त स्काउट के पद पे नियुक्त किया गया है।तो वही रीतिका सिंह को जिला संगठन आयुक्त गाइड के पद पे नियुक्त किया गया है।राज्य मुख्य आयुक्त ने पत्र निर्गत करके इसकी सूचना जिला मुख्यालय को दिया।अमन राज और रीतिका सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण और जिला सचिव के पास अपना योगदान देते हुए इसकी सूचना जिला मुख्य आयुक्त और राज्य मुख्यालय को दिया।जिला संगठन आयुक्त स्काउट सारण अमन राज ने बताया कि राज्य मुख्यालय द्वारा विज्ञापन निकालने के पश्चात् साक्षात्कार हुआ उसके बाद अन्तिम रूप से पूरे बिहार के अंदर 15 जिला संगठन आयुक्त की नियुक्ति राज्य मुख्यालय द्वारा अलग अलग जिलों में किया गया है।उसी क्रम में सारण जिला में भी स्काउट के जिला संगठन आयुक्त के रूप में अमन राज तो वही गाइड में जिला संगठन आयुक्त के रुप में रीतिका सिंह को नियुक्त किया गया।
जिला संगठन आयुक्त गाइड रितिका सिंह ने बताया कि अब जिले में गाइडिंग के गतिविधि में काफी सक्रियता के साथ कार्य होगा और बिहार राज्य में सारण जिला को दल पंजीयन और शिविरों के संचालन में अग्रणी जिला बनाने की उनकी पूरी कोशिश रहेगी।दोनो जिला संगठन आयुक्त को जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट गाइड का भी अतरिक्त प्रभार दिया गया है। सारण जिला के दो नए जिला संगठन आयुक्त मिलने पे जिला मुख्य आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह,जिला सचिव ज्ञानती सिंह, स्काउट के सदस्य सुरेश प्रसाद सिंह, उमाशंकर गिरि,अब्दुलगणी खा,रमेश शर्मा, अंबुज झा,मनीष गुप्ता और स्काउट गाइड के अन्य सदस्यो ने बधाई और शुभकामनाएं दी।