मुंबई, 07 जून: 9 डेज एक सस्पेंस शॉर्ट फिल्म है। इस फिल्म के लेखक व निर्देशक युदवीर बाकोलिया है। अब तक आप 6 सफल शॉर्ट फिल्मो का लेखन व निर्देशन कर चुके हैं। जूली, 19 फ्लोर, मेरे प्यार के वो पल, मेरा अस्तित्व, रमाकांत की शादी, यह सभी फिल्में यूट्यूब पर उपलब्ध आपकी हर फिल्म का चाहे निर्देशन हो, कहानी हो फिर चाहे वह लव स्टोरी हो, सस्पेंस थ्रिलर हो या फैमिली ड्रामा हो, आपकी हर फिल्म में एक नया पन होता है जो दर्शकों को फिल्म से बांधे रखता है। आपका अपना एक दर्शक वर्ग है जो आपकी फिल्म देखते हैं और उसका इंतजार भी करते हैं.
9 डेज एक सस्पेंस थ्रिलर शॉर्ट फिल्म है। इस फिल्म की कहानी अजय नामक पात्र के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है, अजय एक शादीशुदा व्यक्ति है जिसकी पत्नी का देहांत 2 साल पहले एक कार एक्सीडेंट में हो जाता है, उसका 7 वर्ष का एक बेटा भी है। अजय एक बहुत सीधा-साधा इंसान है, अपने बेटे की परवरिश में जैसे अपने आप को भुला दिया है। उसकी जिंदगी में सब कुछ सामान्य चल रहा होता है लेकिन एक रात उसकी जिंदगी में एक ऐसा प्रधानमंत्री का फोटो आता है जो अजय की जिंदगी व उसका करैक्टर को पूरी तरह बदल कर रख देता है। जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगा। दर्शक इस फिल्म को जरूर देखें।
बहुत जल्द यह फिल्म यूट्यूब पर रिलीज की जाएगी। अजय के किरदार को युद्धवीर बाकोलिया ने अपने अभिनय से और भी बेहतर बनाने की कोशिश की है, आपका अभिनय सराहनीय है। इस फिल्म के अन्य मुख्य कलाकार-निशांत जॉन, पद्मिनी अरोरा, प्रवीण कश्यप व बाल कलाकार दक्ष व हीना बाकोलिया, राम व नेहा है। हर कलाकार ने अपने किरदार के साथ न्याय किया है। इस फिल्म की विशेषता फिल्म की कहानी, बेहतरीन निर्देशन, संवाद व म्यूजिक है जो दर्शकों को शुरू से आखिर तक बांधे रखता है।