Headline
भारतीय वायुसेना में पायलटों की भारी कमी, कैग की रिपोर्ट से हुआ खुलासा
10 साल दिल्ली बेहाल: आप के खिलाफ भाजपा का ‘आरोप पत्र’, अनुराग ठाकुर बोले- पाप धोते-धोते यमुना काली हो गई
पीएम मोदी ने 71,000 युवाओं को बांटा नियुक्ति पत्र, बोले- ‘भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ’
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘प्रगति यात्रा’ पर हुए रवाना, करेंगे प्रगति की समीक्षा
अगले चुनाव में जदयू को 20 सीट भी नहीं मिलेगी : प्रशांत
सितारवादिका जानवी मुखर्जी का निधन
नीतीश अपना चेहरा चमकाने के उद्देश्य को लेकर यात्रा पर निकले हैं : एजाज
सीएम आतिशी ने रंगपुरी पहाड़ी का किया दौरा, जल्द समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा
किसानो को सिंचाई के लिए बिजली का कनेक्शन देना सर्वोच्च प्राथमिकता: ऊर्जा सचिव

लिव-इन रिलेशनशिप में महिला की हत्या में सनसनीखेज खुलासा, आरोपित एचआईवी पाॅजिटिव

-आरोपित का कहना है कि सरस्वती मेरे बेटी जैसी, कभी शारीरिक संबंध नहीं बनाया

मुंबई, 09 जून: मीरा रोड पर रहने वाली एक महिला की लिव-इन रिलेशनशिप में हुई हत्या मामले की जांच में चौंकाने वाले खुलासा हुआ है। जांच के दौरान आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह खुद एचआईवी ग्रसित है। सरस्वती मेरे बेटी जैसी थी, कभी शारीरिक संबंध नहीं बनाया। इस मामले गहन छानबीन जारी है।

मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि मीरा रोड के गीता नगर में रहने वाले 56 वर्षीय मनोज साने को उसके साथ लिव -इन -रिलेशन में रहने वाली 32 वर्षीय सरस्वती वैद्य की हत्या मामले में बुधवार को गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने गुरुवार को आरोपित मनोज साने को 16 जून तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मनोज साने ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि, ‘सरस्वती मेरी बेटी जैसी थी। मैंने उसके साथ कभी शारीरिक संबंध नहीं बनाए। सरस्वती ने 3 जून को आत्महत्या कर ली थी। मैंने इस डर से उसके शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की कि पुलिस मेरे खिलाफ मामला दर्ज कर मुझे गिरफ्तार कर लेगी।’ पूछताछ में आरोपित ने यह भी दावा किया कि, ‘मुझे 2008 में पता चला कि मैं एचआईवी पॉजिटिव हूं। तब से मैं दवा कर रहा हूं।’

उल्लेखनीय है कि मीरा रोड इलाके के गीतानगर में स्थित फ्लैट से दुर्गंध आने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने फ्लैट में छापा मारा था और वहां से तीन बाल्टियों में सरस्वती के शव के टुकड़े बरामद किए थे। आरोपित ने सरस्वती के शव के छोटे-छोटे टुकड़े कर दिए थे। इसके बाद आरोपी ने इन टुकड़ों को प्रेशर कुकर में पकाकर कुत्तों को खिलाया था। पुलिस ने बेडरूम और किचन में बाल्टियों, टब, कुकर और अन्य बर्तनों में भी शव के टुकड़े मिले थे। इस मामले की छानबीन जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top