नई दिल्ली, 17 जून: केन्द्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने शनिवार को कहा कि योग पूरी दुनिया में शांति और समृद्धि का संदेश फैलाने में सक्षम है। 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले अधिकारियों और राजनयिकों के लिए दिल्ली लोटस टैंपल परिसर में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग से बढ़ कर कुछ नही हैं। यह वेलनेस के लिए बेहद जरूरी है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि योग का संदेश हर चीज से ऊपर है, यह शांति और समृद्धि का संदेश फैलाने में सक्षम है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नौ साल पहले 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाए जाने की शुरुआत की थी। 21 जून से पहले योग दिवस के काउंटडाउन के रूप में देश के कोने कोने में योग के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और इसके लाभ से लोगों को अवगत कराया जा रहा है।