Headline
नारद बाबा के आश्रम पर श्री सहस्त्रचण्डी महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा की तैयारी पूरी
दिल्ली की मंत्री आतिशी का अनशन तीसरे दिन भी जारी, कहा हरियाणा से नहीं आ रहा पानी
लोकसभा का सत्र सोमवार से, महताब को प्रोटेम स्पीकर बनाये जाने पर सदन में शोरगुल के आसार
महाराष्ट्र: नीट पेपर लीक मामले में दो शिक्षक गिरफ्तार
अब मोतिहारी में गिरा निर्माणाधीन पुल, एक हफ्ते में तीसरी घटना
इसरो का एक और कीर्तिमान, दोबारा इस्तेमाल हो सकने वाले विमान की तकनीक का तीसरा परीक्षण भी सफल
बिहार में 26 जून से होने वाली शिक्षक सक्षमता परीक्षा स्थगित, जल्द घोषित की जाएगी नई तिथि
निष्पक्षता से प्रश्न पत्र लीक मामले की हो जांच, नहीं तो राजद करेगी खुलासा : तेजस्वी
बिहार के सीवान जिले में गंडक नहर पर बना 30 फीट लंबा पुल गिरा

मोदी ने मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती, भारतीय प्रवासियों से मुलाकात की

नई दिल्ली/काहिरा, 25 जून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काहिरा में भारतीय प्रवासियों के साथ-साथ मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती प्रोफेसर शॉकी इब्राहिम अल्लम से मुलाकात की है। श्री मोदी मिस्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर है।

श्री मोदी ने ग्रैंड मुफ्ती के साथ अपनी मुलाकात के दौरान, दोनों देशों के बीच मजबूत सांस्कृतिक और लोगों के संबंधों के साथ-साथ सामाजिक और धार्मिक सद्भाव और चरमपंथ का मुकाबला करने से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक ट्वीट में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र के ग्रैंड मुफ़्ती, प्रोफेसर शॉकी इब्राहिम अल्लम से मुलाकात की।

“उन्होंने भारत और मिस्र के बीच मजबूत सांस्कृतिक और लोगों के बीच संबंधों पर चर्चा की। चर्चा समाज में सामाजिक और धार्मिक सद्भाव और उग्रवाद और कट्टरपंथ का मुकाबला करने से संबंधित मुद्दों पर भी केंद्रित थी। ग्रैंड मुफ्ती ने समावेशिता और बहुलवाद को बढ़ावा देने में प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना की।

‘प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत मिस्र के सामाजिक न्याय मंत्रालय के तहत दार-अल-इफ्ता में आईटी में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेगा।’

उल्लेखनीय है कि ग्रैंड मुफ़्ती दोनों पक्षों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को गहरा करने और अंतरधार्मिक समझ को बढ़ावा देने के लिए भारतीय वार्ताकारों के साथ बैठकों के लिए एक आधिकारिक निकाय के निमंत्रण पर छह दिवसीय यात्रा पर मई की शुरुआत में भारत में थे।

प्रधानमंत्री ने अलग से काहिरा में प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात की।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, “मिस्र में भारतीय प्रवासियों के गर्मजोशी से स्वागत से मैं बहुत प्रभावित हूं। उनका समर्थन और स्नेह वास्तव में हमारे राष्ट्रों के शाश्वत बंधन का प्रतीक है। यह भी उल्लेखनीय है कि मिस्र के लोग भारतीय पोशाक पहनते है। सचमुच, यह हमारे साझा सांस्कृतिक संबंधों का उत्सव है।”

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काहिरा में भारतीय समुदाय के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। पीएम ने बातचीत में भारत-मिस्र संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान के लिए समुदाय की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top