नई दिल्ली, 04 अगस्त : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने सभी लोकसभा सदस्यों को सात से 11 अगस्त के दौरान सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया है। भाजपा ने शुक्रवार को तीन लाइन का व्हिप जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि संसद के मानसून सत्र में सदन की पटल पर करीब 31 विधेयक रखे जाने थे। हंगामे के कारण कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित नहीं हो सके हैं। विपक्ष के मणिपुर हिंसा के विरोध में लगातार अवरोध पैदा करने से दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हुई है।