नई दिल्ली/नोएडा, 28 जून : मार्किट में नेचुरल बेबी केयर प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग को देखते हुए बेबी केयर ब्रांड अडोरीका ने अपने नए नेचुरल बेबी केयर प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर दिया है। अडोरीका बेबी केयर ब्रांड के सीईओ और फाउंडर अभिषेक पाण्डेय ने कंपनी द्वारा नेचुरल बेबी केयर प्रोडक्ट्स के लॉन्च किये जाने की घोषणा कर दी है। प्रोडक्ट्स की नई लाइन में बेबी मसाज ऑयल, हेयर लोशन, लोशन, शैम्पू और बॉडी वॉश जैसे आइटम्स शामिल हैं। यह प्रोडक्ट्स नुकसानदायी कैमिकल्स से फ्री हैं और इन्हें पूरी तरह नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से बनाया जा रहा है।
आपको बता दे: आज की डिजिटल और टेक्निकल दुनिया में बच्चों की देखभाल करने के तरीके तेजी से बदल रहे हैं, जिसके कारण इस दशक में बेबी केयर इंडस्ट्री में भी तेजी से इजाफा देखने को मिला है। बच्चों की सेहत को लेकर पैरेंट्स में बढती चिंता, बच्चों की बढ़ती जनसंख्या और लोगों की खर्च करने की बढ़ती कैपसिटी के चलते इस इंडस्ट्री में एक जबरदस्त उछाल देखने को मिला है लेकिन कोविड-19 के बाद से पैरेंट्स किसी भी बेबी केयर प्रोडक्ट के इस्तमाल को लेकर और ज्यादा जागरूक हुए हैं, जिसकी बदौलत मार्किट में नेचुरल बेबी केयर प्रोडक्ट्स की मांग भी बहुत तेजी से बढ़ी है।
अभिषेक कहते हैं – हम हमेशा हमारे कस्टमर्स की जरूरतों को पूरा करने की कोशिश करते हैं और मार्किट में नेचुरल प्रोडक्ट्स की मांग लगातार बढ़ रही है। हम ऐसे प्रोडक्ट्स को उपलब्ध करवा रहे हैं जो सुरक्षित और इफेक्टिव होने के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी अच्छे है।