छपरा, 24 जुलाई: बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में सोमवार को नीलगाय से टकराकर मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि धर्मासती गांव निवासी बबलू कुमार (22) अपने चाचा मैनेजर राय के साथ मोटरसाइकिल से सीवान जिले के बाबा महेंद्र नाथ मंदिर में पूजा करने जा रहे था।
इसी दौरान बहियारा चंवर के समीप मोटराइकिल, नीलगाय से टकरा गयी। इस घटना में मोटरसाइकिल सवार दोनो लोग घायल हो गये। सूत्रों ने बताया कि घायलों को मशरक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बबलू कुमार को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।