आंध्र प्रदेश, 24 जुलाई : इंस्टाग्राम पर रील देखना स्वाभाविक हो गया है। जो ज्ञानवर्धक होने के साथ-साथ एंटरटेनमेंट कराती हैं, लेकिन यहीं एंटरटेनमेंट लोगों पर भारी पड़ा जाता है। ऐसा ही मामला आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले से सामने आया है। जहां पर एक पति अपनी एक्स पत्नी की रील देख रहा था जिससे खफा दूसरी पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट पर धारदार ब्लेड से हमला कर दिया। हमले के बाद चीख पुकार मचने के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पीड़ित 26 वर्षीय आनंद की 6 साल पहले शादी हुई थी लेकिन लगातार पारिवारिक विवाद के बाद पत्नी से अलग हो गया। उसके बाद युवक ने 4 साल पहले वरम्मा नाम की महिला से दूसरी शादी की। शादी के बाद दोनों एनटीआर जिले के मप्पला गांव में रहकर दिहाड़ी-मजदूरी कर अपना गुजर बसर करते हैं।
पहली पत्नी की वीडियो देख पति पर आग बबूला हुई दूसरी पत्नी
शनिवार की सुबह पति आनंद बाबू इंस्टा में रील देखने में व्यस्त था जिसके बाद महिला ने पति के पास जाकर देखा तो युवक अपनी पहली पत्नी का वीडियो देख रहा था जिसके बाद दोनों में तकरार शुरू हो गई। देखते ही देखते नौबत मारपीट पर आ गई जिसके बाद पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे काफी गहरा घाव हो गया।
प्राइवेट में गहरा घाव, प्राथमिक इलाज के बाद विजयवाड़ा रेफर
चीख-पुकार सुनने के बाद परिवार के लोग जमा हो गये। आनन-फानन में घायल आनंद बाबू को नंदीग्राम सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज करने के बाद विजयवाड़ा रेफर कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि आनंद के प्राइवेट पार्ट पर गहरा घाव था। कटे हुए हिस्से पर टांके लगा दिये गये हैं फिलहाल, युवक की हालत स्थिर है। पत्नी द्वारा उठाये गये खौफनाक कदम की जमकर भर्त्सना हो रही है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। वहीं, युवक को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।