इस्लामाबाद, 31 जुलाई: पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर जिले में रविवार अपराह्न में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुए बम विस्फोट में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक अन्य घायल हो गए। प्रांतीय राजधानी पेशावर में गवर्नर कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि स्थानीय अधिकारियों ने विस्फोट में 35 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है, आशंका है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि घायलों में से कम से कम 50 की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि गवर्नर ने सभी संबंधित अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम उपलब्ध इलाज प्रदान करने की सलाह दी है और अगर आवश्यक हो, तो उन्हें पेशावर और राजधानी इस्लामाबाद सहित अन्य शहरों में हवाई मार्ग से ले जाने की व्यवस्था करनी चाहिए।
मलकंद डिवीजन के क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय के अधिकारी नासिर महमूद सत्ती ने मीडिया को बताया कि हमला उस समय हुआ जब जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के राजनीतिक कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन शांडेय मोड़ बाजौर के मुंडा खार रोड पर क्षेत्र के पास आयोजित किया गया था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि विस्फोट के तुरंत बाद, पुलिस, सुरक्षा बल और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे। बचाव अभियान शुरू किया और शवों एवं घायलों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया। पुलिस के अनुसार यह एक बम विस्फोट था और बम निरोधक दस्ता यह पता लगाने में जुटा है कि क्या यह किसी लगाये गये उपकरण से किया गया था या यह आत्मघाती हमला था। पाकिस्तानी प्रधान मंत्री शाहबाज शरीफ ने हमले की निंदा की और जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया। अभी तक किसी भी समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।