Headline
किसानों के दिल्ली कूच को लेकर बॉर्डर पर हो रही है चेकिंग, लगा हुआ है लंबा जाम
हरियाणा में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल, 44 आईएएस अधिकारियों के तबादले
सपा के बाद कांग्रेस ने किया संभल जाने का ऐलान, पुलिस ने लगाया कड़ा पहरा
प्रख्यात शिक्षक अवध ओझा ‘आप’ में शामिल, बोले- ‘शिक्षा का विकास मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य’
विज्ञान और आध्यात्म में कोई विरोध नहीं : मोहन भागवत
शाहदरा के नत्थू कालोनी चौक फ्लाईओवर के निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप, भाजपा ने की सीबीआई जांच की मांग
आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात
अडानी मुद्दे पर संसद में व्यापक चर्चा जरूरी : कांग्रेस

नोएडा के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत

नोएडा (उप्र), 21 अक्टूबर: ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर शनिवार को अज्ञात वाहन की टक्कर में एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घटना का शिकार हुई मारुति ईकोवैन में सवार तीन अन्य यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में घायल तीनों नाबालिग हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि घटना रबूपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे पर रात करीब एक बजे हुई। पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, ”ईकोवैन में आठ लोग सवार थे जो झारखंड के निवासी थे और अपने राज्य लौट रहे थे।”

उन्होंने बताया कि जब उनकी कार यमुना एक्सप्रेस-वे के जीरो पॉइंट से 25 किलोमीटर दूर रबूपुरा थाना क्षेत्र में पहुंची, उसी समय उनकी कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में पांच यात्रियों की मौत हो गई जबकि घायल तीन लोगों का निजी अस्पताल में उपचार हो रहा है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ईकोवैन में झारखंड के पलामू जिला निवासी उपेंद्र बैठा (38) और उनका बेटा सूरज (16), उनके भाई विजेंद्र बैठा (36) और विजेंद्र की पत्नी कांति देवी (30), बेटी कुमारी ज्योति (12), बेटा आर्यन (10) और आयुष (आठ) तथा सुरेश बैठा (45) सवार थे। अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top