नई दिल्ली, 30 जुलाई : बाहरी दिल्ली के नांगलोई स्थित उद्योग नगर में एक फैक्टरी में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। मामले की सूचना मिलते ही लोकल पुलिस के साथ ही दमकल की 16 गाड़िया मौके पर पहुंची और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। दमकल विभाग के अनुसार, रविवार सुबह करीब 9.30 बजे सूचना मिली कि-जे-10 उद्योग नगर स्थित एक फैक्टरी में आग लग गई है। सूचना मिलते ही एक-एक कर दमकल की 16 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। फिलहाल दमकल विभाग कूलिंग का काम कर रही है।