Headline
नारद बाबा के आश्रम पर श्री सहस्त्रचण्डी महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा की तैयारी पूरी
दिल्ली की मंत्री आतिशी का अनशन तीसरे दिन भी जारी, कहा हरियाणा से नहीं आ रहा पानी
लोकसभा का सत्र सोमवार से, महताब को प्रोटेम स्पीकर बनाये जाने पर सदन में शोरगुल के आसार
महाराष्ट्र: नीट पेपर लीक मामले में दो शिक्षक गिरफ्तार
अब मोतिहारी में गिरा निर्माणाधीन पुल, एक हफ्ते में तीसरी घटना
इसरो का एक और कीर्तिमान, दोबारा इस्तेमाल हो सकने वाले विमान की तकनीक का तीसरा परीक्षण भी सफल
बिहार में 26 जून से होने वाली शिक्षक सक्षमता परीक्षा स्थगित, जल्द घोषित की जाएगी नई तिथि
निष्पक्षता से प्रश्न पत्र लीक मामले की हो जांच, नहीं तो राजद करेगी खुलासा : तेजस्वी
बिहार के सीवान जिले में गंडक नहर पर बना 30 फीट लंबा पुल गिरा

दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 1958 के बाद तीसरी सबसे ज्यादा बारिश

नई दिल्ली, 09 जुलाई : दिल्ली सहित समूचे उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन प्रभावित है। कई स्थानों पर सड़कों पर आवाजाही प्रभावित हुई है। भारी बारिश हादसों का कारण भी बन रही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान अब तक जुलाई में तीसरी सबसे अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार नई दिल्ली (सफदरजंग) में 1958 के बाद से 08-09 जुलाई, 2023 को तीसरी सबसे अधिक 24 घंटे की बारिश दर्ज की गई। 1958-2023 के दौरान सबसे अधिक वर्षा 20 से 21 जुलाई 1958 में 266.2 मिलीमीटर दर्ज की गई थी। इसके बाद 25 से 26 जुलाई 1982 को 169.9 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई थी। कल राजधानी दिल्ली में 153 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

दिल्ली के अलग-अलग स्थानों (नरेला, अलीपुर, रोहिणी, बादिली, पीतमपुरा, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, कश्मीरी गेट, सीलमपुर, राजौरी गार्डन, लाल किला, राजीव चौक, आईटीओ, जाफ़रपुर, नजफगढ़, द्वारका, इंडिया गेट, अक्षरधाम, पालम, आईजीआई एयरपोर्ट) एनसीआर (गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) कैथल, नरवाना, बरवाला, सोहना, नूंह (हरियाणा) भिवारी (राजस्थान) में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी और कुरूक्षेत्र, करनाल, राजौंद, असंध, सफीदों, जिंद, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा (हरियाणा) शामली, कांधला, बड़ौत, बागपत, खेकड़ा, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बिलारी, मिलक (यूपी) तिजारा, खैरथल, अलवर (राजस्थान) के निकटवर्ती क्षेत्र के आसपास के इलाकों में अगले 2 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top