दरभंगा, 16 जुलाई : वरिष्ठ समाज शास्त्री एवं पूर्व विधान पार्षद प्रोफेसर विनोद कुमार चौधरी का रविवार की सुबह निधन हो गया । वह 67 वर्ष के थे।

श्री चौधरी के अनुज एवं जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के विधायक विनय कुमार चौधरी ने बताया कि आज सुबह नित्य क्रिया के बाद उनके भाई की तबियत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल स्थानीय आर बी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शिक्षा और सामाजिक कार्यों में उनका बड़ा योगदान रहा । वे अपने पीछे पत्नी, दो बेटी समेत भरापुरा परिवार छोड़ गये हैं।

उल्लेखनीय है कि विनोद चौधरी ने संवाद एजेंसी भारती, बिहार के आर्यावर्त, इण्डियन नेशन, समकालीन तापमान समेत देश के कई समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के लिए काम किया है। श्री चौधरी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष एवं समाज शास्त्र विभाग के अध्यक्ष भी रहे। श्री चौधरी अपने जीवन काल में कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया और संबोधित भी किया।

इस बीच श्री चौधरी के निधन पर बिहार विधान सभा अध्यक्ष अवध विहारी चौधरी ने विधान परिषद के पूर्व सदस्य विनोद कुमार चौधरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि श्री चौधरी एक कुशल राजनीतिज्ञ एवं गरीबों की आवाज थे। उनके निधन से राजनीति एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।

उधर, दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर, बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क सह जल संसाधन मंत्री संजय झा, विधायक संजय सरावगी, मिश्री लाल यादव, पूर्व विधायक रामनिवास प्रसाद, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० एस० पी० सिंह, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति शशि नाथ झा,पूर्व कुलसचिव डॉ० मुस्ताक अहमद, सिंडिकेट सदस्य प्रोफेसर हरि नारायण सिंह समेत हजारों की संख्या में लोग ने उनके बलभद्रपुर आवास पहुँचकर शोक संवेदना व्यक्त किया और पुष्पांजलि अर्पित कर रहे हैं।

श्री चौधरी का दाह संस्कार सोमवार की शाम विदेश से उनकी पुत्रियों के आने के पश्चात उनके पैतृक गांव हयाघाट प्रखंड के माखनपुर गांव में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *