नई दिल्ली। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर उठे वेन्यू विवाद पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बड़ा फैसला सुनाया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की उस मांग को खारिज कर दिया गया है, जिसमें भारत में होने वाले उनके मुकाबलों को किसी अन्य देश में शिफ्ट करने की गुजारिश की गई थी। आईसीसी के सूत्रों के मुताबिक, भारत को सुरक्षा और आयोजन क्षमता के मामले में पूरी तरह “क्लीन चिट” दे दी गई है।
सुरक्षा को लेकर उठे थे सवाल
दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को पत्र लिखकर यह आशंका जताई थी कि भारत में खेले जाने वाले उनके मैचों के दौरान सुरक्षा संबंधी चुनौतियां सामने आ सकती हैं। इसी आधार पर बीसीबी ने अनुरोध किया था कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के दौरान बांग्लादेश के मुकाबले भारत के बाहर आयोजित किए जाएं।
आईसीसी का स्पष्ट रुख
आईसीसी के करीबी सूत्रों के अनुसार, परिषद ने भारत की सुरक्षा व्यवस्था, पिछले अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के अनुभव और सरकारी एजेंसियों से मिले इनपुट का गहन मूल्यांकन किया। समीक्षा के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया कि भारत में किसी भी टीम के लिए कोई “रेड फ्लैग” नहीं है। इसी कारण बीसीबी की मांग को अस्वीकार कर दिया गया।
बीसीसीआई और सरकार पर भरोसा
आईसीसी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और भारत सरकार की सुरक्षा तैयारियों पर पूरा भरोसा जताया है। सूत्रों के अनुसार, भारत ने इससे पहले भी बड़े वैश्विक टूर्नामेंट सफलतापूर्वक आयोजित किए हैं, जिनमें सुरक्षा को लेकर कोई गंभीर चूक नहीं हुई।
तय कार्यक्रम के अनुसार होंगे मुकाबले
अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन तय शेड्यूल और वेन्यू के अनुसार ही होगा। बांग्लादेश के मैच भी भारत में निर्धारित शहरों में खेले जाएंगे। आईसीसी ने साफ कर दिया है कि टूर्नामेंट के वेन्यू में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा।
क्रिकेट पर रहेगा फोकस
आईसीसी के इस फैसले के बाद साफ है कि विश्व कप के दौरान सारा ध्यान क्रिकेट पर ही रहेगा। सुरक्षा को लेकर फैली अटकलों पर विराम लग गया है और अब फैंस को भारत में रोमांचक मुकाबलों की पूरी उम्मीद है।