नई दिल्ली, 31 अक्टूबर: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को 39वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री खडगे, श्रीमती गांधी और राहुल गांधी आज सुबह इंदिरा गांधी की समाधि शक्ति स्थल पहुंचे और पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कांग्रेस पार्टी ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इंदिरा गांधी को पुण्यतिथि पर याद करते हुए कहा “शक्ति, संकल्प और सशक्त नेतृत्व की मिसाल, देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन।”