नई दिल्ली, 06 अक्टूबर : यदि किसी छात्र को स्नातक और स्नातकोत्तर प्रोग्राम में कहीं भी अभी तक दाखिला नहीं मिला है तो इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में दाखिले का मौका उपलब्ध है। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में छात्रों के पास ऑनलाइन डिग्री और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड से स्नातक और स्नातकोत्तर प्रोग्राम की पढ़ाई कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों के पास 31 अक्तूबर तक दाखिले का मौका उपलब्ध है।
इग्नू के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, शैक्षणिक सत्र 2023-24 के तहत जुलाई सत्र के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर प्रोग्राम में दाखिले के लिए 31 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकेंगे। छात्रों की मांग पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऑनलाइन दाखिले की डेट 31 अक्तूबर तक बढ़ा दी है। इग्नू वेबसाइट पर ऑनलाइन डिग्री मोड और डिस्टेंस लर्निंग मोड में से उम्मीदवार मनपसंद विकल्प चुन सकते हैं। दोनों माध्यमों के स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री प्रोग्राम में उम्मीदवारों को भाषा में भी अलग-अलग विकल्प मिलेंगे। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को इग्नू की अधिकारिक वेबसाइट https://ignou.samarth.edu.in पर लॉगइन करना होगा। यहां भी पंजीकरण के बाद ही किसी भी डिग्री प्रोग्राम में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र ही भरने होगा। क्योंकि इग्नू में सिर्फ ऑनलाइन आवेदन पत्र से ही दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।