Headline
नारद बाबा के आश्रम पर श्री सहस्त्रचण्डी महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा की तैयारी पूरी
दिल्ली की मंत्री आतिशी का अनशन तीसरे दिन भी जारी, कहा हरियाणा से नहीं आ रहा पानी
लोकसभा का सत्र सोमवार से, महताब को प्रोटेम स्पीकर बनाये जाने पर सदन में शोरगुल के आसार
महाराष्ट्र: नीट पेपर लीक मामले में दो शिक्षक गिरफ्तार
अब मोतिहारी में गिरा निर्माणाधीन पुल, एक हफ्ते में तीसरी घटना
इसरो का एक और कीर्तिमान, दोबारा इस्तेमाल हो सकने वाले विमान की तकनीक का तीसरा परीक्षण भी सफल
बिहार में 26 जून से होने वाली शिक्षक सक्षमता परीक्षा स्थगित, जल्द घोषित की जाएगी नई तिथि
निष्पक्षता से प्रश्न पत्र लीक मामले की हो जांच, नहीं तो राजद करेगी खुलासा : तेजस्वी
बिहार के सीवान जिले में गंडक नहर पर बना 30 फीट लंबा पुल गिरा

इंदौर में बी.टेक के छात्र की सरेराह हत्या, छात्रा समेत चार गिरफ्तार

इंदौर (मध्य प्रदेश), 27 जुलाई : इंदौर में बी. टेक के एक छात्र की सरेराह चाकू घोंपकर हत्या के आरोप में पुलिस ने 19 वर्षीय बीबीए छात्रा समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अभिषेक आनंद ने बताया कि बी.टेक के छात्र प्रभास उर्फ मोनू (22) की बुधवार तड़के उस वक्त चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी जब वह कार से अपने चार दोस्तों के साथ उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए जा रहा था।

उन्होंने बताया कि हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तान्या, छोटू, शोभित और रितिक के रूप में हुई है। डीसीपी के मुताबिक छोटू, शोभित और रितिक का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है।

आनंद ने बताया,’तान्या (19) मूलत: खरगोन की रहने वाली है। वह इंदौर में बीबीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई के साथ एक निजी कम्पनी में नौकरी भी कर रही है।”

उन्होंने बताया कि तान्या और उसके तीन साथियों ने कार में सवार टीटू और रचित नाम के युवकों पर जानलेवा हमले की नीयत से यह चार पहिया गाड़ी रास्ते में रुकवाई जिसमें प्रभास भी बैठा था।

डीसीपी ने बताया,”चाकू से किए गए हमले में टीटू और रचित तो बच गए, लेकिन कार की पिछली सीट पर बैठे प्रभास की चाकू लगने से हुए गंभीर घाव के कारण मौत हो गई।”

उन्होंने बताया कि हत्याकांड की मुख्य आरोपी तान्या की टीटू और रचित से दोस्ती थी, लेकिन बाद में उनके बीच किसी वजह से मनमुटाव हो गया था। डीसीपी के मुताबिक इस मनमुटाव के चलते ही उन पर हमला किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top