मुंबई, 01 अगस्त: बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा की आने वाली वेबसीरीज ‘कमांडो’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
कमांडो में अदा शर्मा और प्रेम परीजा नजर आएंगे। प्रेम परीजा इस वेब सीरीज से एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं।’कमांडो’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें अदा शर्मा एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं। इस सीरीज की कहानी कमांडो प्रेम के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक नापाक योजना और बायो वॉर के बीच फंसा है। ऐसे में वह अपने देश के साथ-साथ कमांडो भाई को बचाने के लिए मिशन तैयार करता है।
कमांडो मेअदा शर्मा और प्रेम परीजा के अलावा तिग्मांशु धूलिया, अमित सियाल, श्रेया सिंह चौधरी, इश्तियाक खान और मुकेश छाबड़ा भी नजर आने वाले हैं। कमांडो 11 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।