नई दिल्ली, 12 मार्च: लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात के बाद रेखा गुप्ता ने एक्स हैंडल पर लिखा कि देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठतम नेता, भारत रत्न आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी से उनके आवास पर भेंट कर उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त करने का सुअवसर मिला।

उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, त्याग और समर्पण की एक अनुपम मिसाल है,जो हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनकी दूरदृष्टि, नीतिगत दृढ़ता और राष्ट्र निर्माण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता हमें निरंतर जनसेवा और विकास के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना करती हूँ। आपका आशीर्वाद और मार्गदर्शन हमें सदा प्राप्त होता रहे। आडवाणी के अलावा आज रेखा गुप्ता भाजपा के संस्थापक सदस्य प्रो. श्री विजय कुमार मल्होत्रा से भी मुलाकात करने पहुंची थीं।

रेखा गुप्ता ने लिखा कि भाजपा के संस्थापक सदस्य,वरिष्ठ नेता,प्रख्यात शिक्षाविद एवं समाजसेवी प्रो.विजय कुमार मल्होत्रा जी से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उनका मार्गदर्शन और अनुभव समाज एवं राजनीति के लिए सदैव मूल्यवान रहा है। इस अवसर पर प्रदेश के विकास,शिक्षा और युवा सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। आपका स्नेह, आशीर्वाद और बहुमूल्य मार्गदर्शन पाकर मैं स्वयं को सम्मानित और प्रेरित महसूस कर रही हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *