गया/नवादा, 19 अगस्त: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन दिनों वोटर अधिकार यात्रा पर बिहार में हैं। लगातार आक्रामक तेवर अपनाए राहुल ने एक बार फिर चुनाव आयोग को कठघरे में खड़ा करते हुए चेतावनी दी, “हमारी सरकार आई तो देख लेंगे।” उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव चोरी हुए हैं और अब बिहार में भी यही साजिश रची जा रही है।

क्या बोले राहुल गांधी?

राहुल गांधी ने कहा कि, “सालों से संदेह था कि चुनाव में गड़बड़ी हो रही है। महाराष्ट्र में साफ पता चला कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच चार महीने में चुनाव आयोग ने जादू से एक करोड़ नए वोटर पैदा कर दिए। लोकसभा चुनाव में हम जीते और विधानसभा में बीजेपी। हमारे वोट घटे नहीं, लेकिन जहां नए वोटर आए वहां बीजेपी जीत गई। यानी साफ चुनाव चोरी हुई।”

डुप्लिकेट वोटर और फर्जी सूची का आरोप

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि कर्नाटक में बैंगलोर सेंट्रल सीट पर जांच के दौरान एक लाख फर्जी वोट मिले। इनमें डुप्लिकेट वोटर, फेक एड्रेस, एक ही पते पर 50-60 नाम, फॉर्म-6 में 000 एड्रेस और फर्जी फोटो शामिल थे।“हमने सबूत दिए, पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई करने की बजाय हमसे हलफनामा मांगा। चोरी उनकी पकड़ी गई और जिम्मेदारी हमारी बना दी।”

बिहार में नई साजिश?

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अब बिहार के लिए एक “स्पेशल पैकेज” लाया गया है, जिसे उन्होंने एसआईआर – स्पेशल इंडियन रिग्गिंग बताया। उन्होंने दावा किया कि बिहार में नए तरीके से वोट चोरी की कोशिश की जा रही है। “बिहार की जनता को बता दूं, अगर वोट चोरी हुई तो यहां की जनता बीजेपी और चुनाव आयोग को सबक सिखाएगी।”

हमारी सरकार आई तो…’

राहुल ने दो टूक कहा कि, “चुनाव आयोग बीजेपी का सदस्य बन चुका है। लेकिन एक दिन ऐसा आएगा जब दिल्ली और बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार होगी और तब हम आपको देखेंगे। आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।” उन्होंने कहा कि संविधान देश की आत्मा है और वोट चोरी करना इस आत्मा पर हमला है।

बीजेपी का पलटवार

राहुल गांधी की चेतावनी पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तीखा हमला बोला। “राहुल गांधी की यात्रा शुरू होते ही हवा निकल गई है। बिहार की जनता सतर्क है, किसी को वोट चोरी करने की इजाजत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग उनकी रक्षा कर रहे हैं। यह कहना कि ‘हमारी सरकार आई तो देख लेंगे’— घटिया किस्म की बात है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *