Headline
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्‍ली AIIMS में थे भर्ती, सांस लेने में दिक्‍कत पर लाया गया था अस्‍पताल
कांग्रेस कार्य समिति की बैठक, आंबेडकर के ‘अपमान’ समेत कई मुद्दों पर चर्चा
केजरीवाल
केजरीवाल से मिलने पहुंचे दिल्ली वक्फ़ बोर्ड के इमामों और मोअज्जिन को पुलिस ने रोका
अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में जिम ट्रेनर और बॉडी बिल्डर्स ने थामा ‘आप’ का दामन
‘महिला सम्मान योजना’ को लेकर भाजपा की महिला मोर्चा ने केजरीवाल के आवास के पास प्रदर्शन किया
आप ने कांग्रेस पर दिल्ली में भाजपा के साथ मिली भगत का लगाया आरोप
प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को उभरती प्रौद्योगिकियों में कौशल प्रदान करने का आह्वान किया
सोमनाथ से संभल तक सभ्यतागत न्याय की लड़ाई: आरएसएस से संबंधित पत्रिका
विदेशी ताकतों के इशारे पर भारत को तोड़ने वाले नक्शे लायी है कांग्रेस : भाजपा

सीताराम येचुरी का दावा, कहा- यूसीसी राजनीतिक हथियार, भाजपा सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए कर रही इसका इस्तेमाल

कोझिकोड, 15 जुलाई: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने शनिवार को दावा किया कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) एक राजनीतिक हथियार है जिसका इस्तेमाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांप्रदायिक ध्रुवीकरण को तेज करने के लिए कर रही है। वाम दल द्वारा यूसीसी पर चर्चा के लिए आयोजित एक राष्ट्रीय संगोष्ठी में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एकरूपता का मतलब समानता नहीं है।

येचुरी ने कहा कि भेदभावपूर्ण कानूनों को पूरे समुदाय के परामर्श से ठीक किया जाना चाहिए, न कि ऊपर से यूसीसी थोपकर। माकपा महासचिव ने कहा, एकरूपता का मतलब समानता नहीं है। माकपा समानता के लिए खड़ी है जैसे कि भारत का संविधान समानता के लिए है…और यह वह समानता है जिसके लिए हमें लड़ने की ज़रूरत है…हममें से हर कोई पहले एक इंसान है और उसके बाद बाकी कुछ। माकपा नेता ने कहा कि 21वें विधि आयोग ने यह स्पष्ट कर दिया था कि यूसीसी इस स्तर पर न तो आवश्यक है और न ही वांछनीय। येचुरी ने कहा कि एकरूपता थोपने का कोई भी प्रयास हमारे सामाजिक ताने-बाने को तोड़ देगा।

येचुरी ने आरोप लगाया, यूसीसी एक नारा है जो सांप्रदायिक ध्रुवीकरण को तेज करने के लिए है। यह वास्तव में कोई एकरूपता हासिल करने के लिए नहीं है…बल्कि इसे भाजपा द्वारा सांप्रदायिक ध्रुवीकरण को तेज करने के लिए एक राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। संगोष्ठी सरोवरम बायोपार्क के पास कालीकट ट्रेड सेंटर में आयोजित की गई। समस्त केरल जमीयत उलमा सहित मुस्लिम समुदाय के विभिन्न संगठन और ईसाई समुदायों के कई संगठन इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। सांसद एलामाराम करीम और जोस के. मणि, मंत्री पी.ए. मोहम्मद रियास, ए.के. ससींद्रन समेत विभिन्न पादरी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top