नई दिल्ली, 09 सितंबर: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में डीएम, एसडीएम, सब-रजिस्ट्रार और राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास कार्यों और जनहित से जुड़े मुद्दों पर गहन समीक्षा बैठक की गई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों को फिर से बसाने के लिए हर सुविधा प्रदान करेगी और किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करेगी।

मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद दिल्ली सरकार के अधिकारियों के कार्यों की प्रशंसा की और सरकार की आगामी कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली को एक समृद्ध और विकसित राजधानी बनाने के मिशन में हम सब एकजुट टीम के रूप में कार्यरत है। इसी भावना को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार हर वर्ष बेस्ट इंजीनियर, बेस्ट विभाग, बेस्ट एसडीएम, बेस्ट डीएम और अन्य श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित करेगी।

उन्होंने कहा कि यमुना का जलस्तर जब बढ़ा तब रात-रातभर जगकर अधिकारियों ने काम किया। हर जगह अधिकारियों ने अपनी भूमिका अच्छी निभाई और इस अभियान में और भी काम करने की आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि कांवड़ यात्रा के सफल प्रबंधन से लेकर भारी बारिश और यमुना के बढ़ते जलस्तर जैसे आपातकालीन परिस्थितियों में हमारे अधिकारियों ने चौबीसों घंटे समर्पण और तत्परता से दिल्लीवासियों की सेवा की। यही टीम भावना ही दिल्ली को सुरक्षित और सक्षम बनाए रखती है। अब हमारा अगला लक्ष्य रामलीला और दुर्गा पूजा जैसे महत्वपूर्ण आयोजनों को पूरी गरिमा और सुव्यवस्थित ढंग से सफलतापूर्वक संपन्न कराना है।

उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे हर पहलू पर निरंतर और प्रभावी निगरानी रखें। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए और सभी कार्यों में पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *