कान्स/मुंबई, 21 मई: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 से एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का नया लुक काफी वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस ने अनपे बैक-टू-बैक सभी लुक से काफी इम्प्रेस किया है। कान्स के फाइनल लुक में भी मृणाल ठाकुर पूरी तरह छा गईं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस व्हाइट गाउन में नजर आ रही हैं। व्हाइट कटआउट गाउन लुक एक्ट्रेस पर काफी सूट कर रहा है।
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने भी डेब्यू किया। मृणाल ठाकुर ने इस साल कान्स के रेड कार्पेट पर बेहद इनोवेटिव लुक के साथ काफी लाइमलाइट बोटर ली है और उनकी काफी तारीफ हो रही है। मृणाल ठाकुर ने वन शोल्डर गाउन पहना है। इस गाउन में सेक्विन वर्क किया है। कान्स के रेड कार्पेट पर अपनी अदाओं का खूब जादू चलाया।
p
इस गाउन में वाकई मृणाल ठाकुर हुस्न की परी लग रही हैं। मृणाल ठाकुर अलग-अलग अंदाज में पोज देते हुए नजर आ रही हैं। मृणाल ने इस लुक के लिए खूबसूरत सिल्वर ईयरिंग्स और रिंग्स को चुना है। फुटवियर के साथ मृणाल ठाकुर ने लुक को कंप्लीट किया है। फैंस मृणाल की जमकर तारीफ कर रहे हैं।