नई दिल्ली, 23 अगस्त: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज सुबह विस्तारा एयरलाइंस के दो विमानों को लैंड करने एवं उड़ान भरने के लिए एक ही समय अनुमति दिये जाने के मामले में नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने जांच के आदेश दे दिये हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मामले की जांच के आदेश के साथ ही वायु यातायात नियंत्रण अधिकारी (एटीसीओ) को ड्यूटी से हटा दिया गया है। दो विमानों को एक साथ उड़ान भरने एवं लैंड करने की अनुमति दिये जाने से एक दुर्घटना की आशंका पैदा हो गयी थी।
आज सुबह करीब आठ बजे दिल्ली से बागडोगरा जाने वाले विस्तारा की उड़ान संख्या यूके 725 के विमान को जिस वक्त उड़ान भरने की इजाजत दी गयी, उसी वक्त अहमदाबाद से आने वाली विस्तारा की उड़ान यूके 969 के विमान को लैंडिंग की अनुमति दी जा चुकी थी। कुछ पलों का अंतर होता तो दोनों विमानों के टकराने का खतरा था। एक अधिकारी के अनुसार जैसे ही इस बात का पता चला वैसे ही बागडोगरा जाने वाले विमान को उड़ान स्थगित करने के निर्देश दिये गये और विमान तुरंत ही रनवे से पार्किंग में लाया गया।