भोपाल, 16 अगस्त: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के बताए मार्ग पर आगे बढ़ते हुए वैभवशाली, गौरवशाली और शक्तिशाली भारत के निर्माण के संकल्प पर काम कर रही है।
श्री चौहान ने यहां पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय वाजपेयी की पुण्यतिथि पर स्थानीय डीबी मॉल के सामने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने भी स्वर्गीय वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व. वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज श्रद्धेय वाजपेयी जी की पुण्यतिथि है। ‘हार नहीं मानूंगा, रार नई ठानूंगा, काल के कपाल पे लिखता मिटाता हूं, गीत नया गाता हूं’, इन पंक्तियों और अटल जी का पूरा देश आज भी दीवाना है। बेदाग राजनीतिक जीवन में प्रतिपक्ष में काम करते हुए और बाद में प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने भारत माता की अद्भुत सेवा की। उनके बताए मार्ग पर आगे बढ़ते हुए वैभवशाली, गौरवशाली और शक्तिशाली भारत के निर्माण के संकल्प को लेकर भाजपा सरकार काम कर रही है।