पटना, 23 जून: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है। लालू यादव राजद कार्यालय पहुंचे और फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। उनका फिर से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है।

इस बीच, राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा कि लालू यादव जब तक धरती पर रहेंगे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सुप्रीमो रहेंगे। राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा कि लालू यादव ने आज राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। वे पार्टी के संस्थापक और अध्यक्ष रहे हैं। वे इस पार्टी के पीछे जो जमात और आधार है, उसके नेता रहे हैं। यह खुशी की बात है।

इधर, एनडीए के लालू यादव के लगातार अध्यक्ष बनने को लेकर सवाल उठाए जाने पर राजद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है। षड्यंत्र कर कोई बात कहता है। उनलोगों ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को अपमानित करने का मनगढ़ंत, बेबुनियाद आरोप लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के लिए जमीन तैयार की। एनडीए इसके अलावा और कुछ नहीं कर सकती।

इधर, जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू यादव के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरे जाने पर कहा कि राजद का मतलब ही होता है लालू यादव का परिवार। यह कोई नई बात नहीं है। सजायाफ्ता होकर लालू यादव जेल में रहे तब भी राष्ट्रीय अध्यक्ष रहें। चुनाव लड़ने की पात्रता नहीं है। राजद के लालू परिवार का ही कोई सदस्य राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेगा। किसी पिछड़ा, अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यक, दलित की हिमाकत नहीं है कि कोई राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी भी पेश कर सके। उन्होंने यह भी कहा कि लालू यादव का नेतृत्व रहा है तब भी पार्टी की हार हुई है। लालू यादव के परिवार में राजनीतिक खौफ बीमारी की अवस्था में भी कायम है और वह आम जनता पर डालना चाहते हैं जो कतई संभव नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *