नई दिल्ली, 10 दिसंबर : पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में एक रेस्टोरेंट जंगल जंबोरी में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए 11 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। घंटों बाद आग को पूरी तरह से बुझा लिया गया और इस घटना में किसी की भी जान नहीं गई है।
घटनास्थल का दौरा करने के बाद मीडिया से बात करते हुए दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि राजौरी गार्डन में जंगल जबोरी नाम से एक रेस्टोरेंट है, कल यहां पर बहुत तेज आग लगी। इस रेस्टोरेंट के एक फ्लोर ऊपर एक कोचिंग सेंटर है और कोचिंग सेंटर से हम सबने वीडियो देखी कि किस तरह से बच्चे कूदकर बाहर निकल रहे थे। जैसे ही आग लगी तुरंत यहां पर दिल्ली फायर सर्विसेज के 11 फायर ब्रिगेड पहुंच गए।
कई घंटों तक आग बुझाने की पूरी कोशिश की गई और आग को पूरी तरह से बुझा लिया गया। इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है। जब कोचिंग सेंटर से बच्चे बाहर निकल रहे थे तब एक महिला के पैर में फ्रैक्चर आ गया। जिसके बाद उन्हें कल हॉस्पिटल लेकर जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि इस रेस्टोरेंट का फायर एनओसी दिल्ली फायर डिपार्टमेंट कैंसल कर चुका है। एमसीडी ने भी इस रेस्टोरेंट के क्लोजर के ऑर्डर दे दिए थे। इसके बावजूद भी ये रेस्टोरेंट चल रहा था। उसके किचन के अंदर क्या हो रहा था इस बात का इन्वेस्टिगेशन दिल्ली पुलिस अभी कर रही है, जो भी इस आग लगने के लिए दोषी है उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। दूसरा दिल्ली फायर सर्विस को यह भी आदेश दिया गया हैं कि एक बार पूरी दिल्ली में प्रॉपर ऑर्डर होना बहुत जरूरी है कि अगर कहीं पर भी बिना फायर लाइसेंस के रेस्टोरेंट चल रहे हैं तो उन पर भी एक्शन किया जाएगा। आग की घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिनमें लोग अपनी जान बचाने के लिए बगल की इमारत में कूदते नजर आ रहे हैं।