पटना, 17 जुलाई: बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को मजबूत करने के लिए भाजपा ने उपेंद्र कुशवाहा को 18 जुलाई की दिल्ली बैठक में पहुंचने का निमंत्रण दिया है। लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष और राजग दोनों अपनी अपनी ताकत दिखाने में जुटे हुए हैं।
इसी कड़ी में राजग की तरफ से 18 जुलाई को एक बड़ी बैठक बुलाई गई। इस बैठक में शामिल होने को लेकर अब उपेंद्र कुशवाहा को भी निमंत्रण दिया गया है। उपेंद्र कुशवाहा आज शाम या कल किसी भी वक्त दिल्ली जाने वाले हैं या नहीं, इस पर फिलहाल उन्होंने अपना रुख साफ नहीं किया है। कुशवाहा ने सीधे तौर पर कहा है कि – हर बात पहले से सार्वजनिक कर दी जाए, यह जरूरी नहीं।
उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लोकसभा चुनाव में अब बहुत कम समय बचा है। ऐसे में सभी लोग अपनी रणनीति बना रहे हैं। हम लोग भी अपनी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं और लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं। अब इसी कड़ी में भाजपा भी दिल्ली में बैठक कर रही है, जिसमें शामिल होने के लिए मुझे फोन पर निमंत्रण दिया गया है।
राजग में शामिल होने के सवाल पर कुशवाहा ने कहा कि जरूरी नहीं की हर बात मीडिया को बताई जाए, कुछ बातें नहीं बताई जाती हैं। रही बात मेरे राजग में शामिल होने और न होने की, तो समय आने पर पता चल जाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि 2024 में नरेन्द्र मोदी का कोई और मुकाबला नहीं कर सकता।