Headline
योगी ने की मां पाटेश्वरी देवी की पूजा-अर्चना
राष्ट्रपति मुर्मू ने स्वतंत्रता संग्राम, साहित्य में ‘उत्कल केशरी’ महताब के योगदान की सराहना की
गुरु संसार नहीं भ्रम छुड़ाता है : राजेश्वरानंद
हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद : सीएम
बिभव कुमार बने पंजाब सीएम के मुख्य सलाहकार, स्वाति मालीवाल ने पूछा- “पंजाब की महिलाएं सुरक्षित कैसे रहेंगी?”
फ़्रेंच फ़्राइज़ बच्चों के लिए धीमा जहर है: डॉ अर्चिता महाजन
गौतम अडानी, सहयोगियों पर रिश्वतखोरी के आरोप में अडानी पर अमेरिका में मुकदमा, शेयरों में गिरावट
जेम्स एंड ज्वेलरी इंडस्ट्री में महिलाओं के पास अपार संभावनाएं : स्मृति ईरानी
गौतम अडानी को मोदी का संरक्षण इसलिए नहीं होते गिरफ्तार : राहुल

मोतिहारी : पुलिस पर हमला करने वाले 12 लोग गिरफ्तार

मोतिहारी, 10 नवंबर: बिहार के मोतिहारी में पुलिस पर हमला करने वाले 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। वहीं, इस घटना की जांच के लिए एसआईटी का भी गठन किया गया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों से इस मामले के संबंध में पूछताछ की जाएगी। पूछताछ के बाद जो जानकारी प्रकाश में आएगी, उसके आधार पर आगे की जांच की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

इसके साथ ही पुलिस ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि इस तरह के कृत्य में शामिल आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कार्रवाई करने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

बता दें कि शनिवार (9 नवंबर) को बिहार के मोतिहारी जिले में कुछ लोगों ने दरोगा और पुलिसकर्मियों को घेर कर लिया था। बचाव में भीड़ से घिरे दरोगा ने हवाई फायरिंग की थी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

यह घटना मोतिहारी के डुमरिया घाट थाने क्षेत्र में स्थित रामपुरवा गांव की है। दरअसल, एक हादसे में गांव के तीन लोग घायल हो गए थे। इसके बाद गुस्से में ग्रामीणों ने ड्राइवर और उसके पिकअप वाहन को अपने कब्जे में ले लिया था। सूचना मिलने पर बंधक को मुक्त कराने के लिए स्थानीय थाने की पुलिस टीम रामपुरवा गांव पहुंची। इसी दौरान लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, भीड़ ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया और उसे पलटने की कोशिश की। इस दौरान, पुलिस जैसे-तैसे अपनी गाड़ी लेकर वहां से रवाना हो गई। लेकिन, दरोगा और दो अन्य पुलिसकर्मियों को लोगों ने घेर लिया।

इस घटना पर एसपी ने दो टूक कहा था कि इस प्रकरण में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था का मजाक बनाने की हिम्मत न जुटा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top