प्रोविडेंस (रोड आइलैंड): अमेरिका की प्रतिष्ठित ब्राउन यूनिवर्सिटी में फाइनल एग्जाम के दौरान उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब इंजीनियरिंग बिल्डिंग में एक शख्स ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने तुरंत कैंपस को लॉकडाउन कर दिया। पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं और इमारत को खाली कराकर तलाशी अभियान शुरू किया गया। पुलिस के अनुसार, हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
स्थानीय प्रशासन ने छात्रों और कर्मचारियों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और आधिकारिक निर्देशों का पालन करने की अपील की है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बयान जारी कर घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और कहा है कि पीड़ितों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता दी जाएगी।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमले के कारणों का पता लगाने में जुटी है। कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, जबकि अगली सूचना तक सभी परीक्षाएं और शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित कर दी गई हैं।