Headline
सीएम आतिशी ने रंगपुरी पहाड़ी का किया दौरा, जल्द समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा
किसानो को सिंचाई के लिए बिजली का कनेक्शन देना सर्वोच्च प्राथमिकता: ऊर्जा सचिव
संभल में तीर्थ प्रकट हो रहे हैं मतलब भगवान कल्की अवतार लेने वाले हैं: आचार्य कृष्णम
सरकार एयरपोर्ट्स पर शुरू करेगी यात्रियों के लिए सस्ती कैंटीन, संसद में राघव चड्ढा ने उठाया था महंगे खानपान का मुद्दा
भाजपा ने की केजरीवाल के पूर्वांचल के लोगों को बंगलादेशी और रोहिंग्या से जोड़ने की कड़ी निंदा
सोमवार से महिला सम्मान और संजीवनी योजना का रजिस्ट्रेशन
आम आदमी पार्टी के पिछले 10 वर्षों के कुशासन ने दिल्ली को बदहाल कर दिया है : विजेंद्र गुप्ता
‘महिला सम्मान’ और ‘संजीवनी’ योजना केजरीवाल का चुनावी जुमला : बांसुरी स्वराज
तेजस्वी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग का किया समर्थन

बुराड़ी विधानसभा में पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, ऑटो चालकों से किया जन संवाद

नई दिल्ली, 08 दिसंबर: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में ऑटो संवाद का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुंचे। स्थानीय विधायक संजीव झा भी इस दौरान मौजूद रहे। उपमुख्यमंत्री ने यह दावा किया कि हर बार की तरह इस बार भी ऑटो चालक दिल्ली के चुनाव में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। साथ ही मनीष सिसोदिया ने शिक्षा जगत और ऑटो विभाग के लिए कितने कुछ कार्य किया और जनता के हित में कितने कार्य किया उन तमाम कार्यों को जनता और ऑटो यूनियन ऑटो चालकों के सामने रखते हुए कहा कि इस बार फिर से दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार होनी चाहिए, जिसमें ऑटो यूनियन हर बार चुनाव के दौरान एक अहम भूमिका निभाती है।

दिल्ली सरकार ने जिंदगी में महत्वपूर्ण बदलाव किए: मनीष सिसोदिया ने एक्स पर पोस्ट डालकर लिखा है कि एक ऑटो चालक ने बताया कि कैसे उसकी बेटी को सरकारी स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिली और आज वह दिल्ली के केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। वहीं एक अन्य ऑटो चालक ने बताया कि उसने अपने बच्चे को प्राइवेट स्कूल से निकालकर सरकारी स्कूल में दाखिला कराया है और वह इसके बाद बेहद खुश है। उन्होंने कहा कि सभी ऑटो चालकों ने बताया कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने उनकी जिंदगी में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। विशेष रूप से, उन्हें ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के बार-बार चक्कर नहीं काटने पड़ते, और कई तरह की फीस में छूट मिल गई है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि उनका परिवार आज दिल्ली में इज्जत की जिंदगी जी रहा है, जो केवल अरविंद केजरीवाल जी की वजह से संभव हुआ है।

आप द्वारा ऑटो वालों के लिए किये गए काम

कोरोना में 2 बार 5000 रुपए, टोटल 10, 000 रुपए दिए।

सिम की फीस 584 रुपए सलाना से घटाकर फ्री कर दी।

ऑटो मीटर की रोड ट्राई खत्म की।

ड्राइविंग लाइसेंस पर लगने वाली क्लास और फिटनेस पर लगने वाली क्लास बंद की।

डिम्टस की फीस 1420 रुपए सलाना से घटाकर फ्री कर दी।

फिटनेस की फीस 600 रुपए सलाना से घटाकर फ्री कर दी।

परमिट फीस को 1000 से घटाकर 500 किया।

आरसी का पता बदलनावे पर हर महीना 500 रुपए (6000 रुपए साल) लगती थी, जिसे घटाकर 100 (1200 रुपय साल) कर दिया।

भाजपा को झुग्गी झोपड़ी की याद आई: वही मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा अब झुग्गी झोपड़ी की राजनीति कर रही है। एक तरफ झुग्गी वासियों के पहचान पत्र रद्द करवाती है। दूसरी तरफ झुग्गियों पर बुलडोजर चलाती है। अब तीसरी तरफ झुग्गी वासियों के हितेषी बन रही है।

झुग्गी वासी भविष्य चाहते हैं तो आप का करें स्पोर्ट: मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज भाजपा का झुग्गी अभियान है और तमाम झुग्गियों में भाजपा के सांसद पहुंचेंगे और जन संवाद करेंगे और उन्हें बताने की कोशिश करेंगे कि इस बार विधानसभा में भाजपा को सपोर्ट करें लेकिन अगर झुग्गी वासी भविष्य चाहते हैं और भविष्य उज्जवल करना चाहते हैं तो आम आदमी पार्टी को स्पोर्ट करें, BJP के बहकावे में ना आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top